मासिक भंडारा श्रृंखला का खीर भंडारा सम्पन्न, भूखों ने खाई भरपेट खीर

Loading

मासिक भंडारा श्रृंखला का खीर भंडारा सम्पन्न, भूखों ने खाई भरपेट खीर  
चण्डीगढ़ :  2 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—–अपना पेट तो कहते हैं श्वान भी भटक भटक कर भर ही लेता है पर जीवन जीने का अर्थ तो तब सार्थक होता है जब हम दूसरे के लिए कुछ हितकर कर्म को अंजाम देते हैं ! ऐसे ही मनोरथ का भाव लिए जानेमाने समाजसेवी और युवा प्रेस कलमकार विक्रांत शर्मा ने समाज के कुछ नेक विचारों के धनियों  को साथ लेकर नेक कार्यों को अंजाम देने का भगीरथी बीड़ा उठाया है ! 
               इसी  क्रम में  सिद्ध बाबा पौणा  हारी सेवादल के बैनर तले हर महीने आयोजित किये जाने वाले लंगर की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए नववर्ष के उपलक्ष्य पर मनीमाजरा सिविल अस्पताल परिसर में अन्नदान-महाकल्याण के तहत लंगर वितरित किया गया ! बाबा पौणाहारी का लंगर का आयोजन सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवादल व  हिंद संग्राम परिषद ट्राईसिटी द्वारा आयोजित किया गया। उक्त लंगर का मिशन के प्रेरक व संचालक विक्रांत ने बताया कि इस लंगर का  शुभारंभ सिविल अस्पताल मनीमाजरा के मैडीकल ऑफिसर डॉ. इकबाल कृष्ण, डॉ. राजेश राण, डॉ राकेश, डॉ. जसप्रीत, जावेद आदि ने मरीजों व उनके तामिरदारों के साथ साथ अन्य राहगुजर लोगों को मीठी स्वादिष्ट खीर का लंगर वितरित किया। इस लंगर सेवा में राकेश जगनानी, सोनू अग्रवाल पुजारी गुप्ता, शिवा, रवि, अजय गुप्ता , रवि, अवतार सिंह ,जीतु , सरोजबाला, मास्टर अमरनाथ, बीएस अशोक, रविन्द्र लौहाट , हरी शर्मा, नरेश धीमान व मनमोहन भट्टानागर आदि ने इस में भरपूर योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132313

+

Visitors