लाडवा हलके में स्पीडगन लगने से दुर्घटनाओं पर लगेगा अकुंश : सैनी

Loading

लाडवा हलके में स्पीडगन लगने से दुर्घटनाओं पर लगेगा अकुंश : सैनी 
 बाबैन/कुरुक्षेत्र  : 9 जनवरी : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–
लाडवा के विधायक डा. पवन सैनी ने जियो जिंदगी अभियान के तहत लोगों को वाहन चलाते समय हैलमैट का प्रयोग करने का आह्वान किया ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आ सके। पवन सैनी बाबैन के रैस्ट हाऊस में बैठक को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हैलमेट न पहनने के कारण हलके में हजारों लोग सडक़ दुर्घटना मे अपनी जान गंवा बैठते है और जान गवानें वाले व्यक्ति की समाज की बजाय उसके परिवार को ज्यादा जरूरत होती है इसलिए हल्के की मुख्य सडक़ों पर दिशा नियंत्रित करने के लिए अगामी 12 जनवरी को पूरे लाडवे हलके की सडक़ों पर स्पीडगैन लगाए जाएगें ! 

                              और वाहन को तेज गति चलाने पर वाहन चालक के घर अपने आप चलान कट कर पहुंच जाएगा दिशा नियंत्रित कैमरे लगने से सडक़ दुर्घनाओं पर रोक लगेगी। डा. पवन सैनी कहा कि  वे गंाव-गांव जाकर लोगों को हैलमैट पहनने के प्रति जागृति करेंगे और लाडवा हल्के के जिस गांव में सभी वाहन चालकों के पास हैलमैट होगा वह उसे सुरक्षित गांव घोषित करके उस ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिंदगी से बढक़र कुछ नहीं है अगर हमारी जिंदगी सुरक्षित होगी तो हम अपने जीवन का सही लुत्फ उठा सकते है। पवन सैनी ने कहा कि जियों जिदंगी अभियान के तहत लाडवा हलके की जनता जागरूक होगी और जल्द ही लाडवा हलका दुर्घटना रहित हल्का बनेगा। पवन सैनी ने कहा कि कुरूक्षेत्र जिले में बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सावधानी बरतने के साथ हर व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है मोटरसाईकिल चालाक हैलमैट पहन कर वाहन चलाए और स्पीड का नियन्त्रण में रखे और टैफिक के नियमों को न तोड़े। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस सर्तक है और जनता को भी महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस को सूचना देकर सहयोग करे ताकि पुलिस अपनी कार्यवाही अमल में ला सके। बाबैन ब्लाक प्रधान सुरेश कश्यप, जिला परिषद की वाईस चेयरमैन परमजीत कश्यप, ब्लाक समिति सदस्य मलकीत बरगट, जस्सी हमीदपुर, डिप्पल सैनी, विकास जालखेड़ी, चेयरमैन जिले सिंह, आश कुमार, जसविन्द्र जास्ट व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160365

+

Visitors