कुरुक्षेत्र से क्राइम कॉर्नर की कहानी राकेश शर्मा की कलम से अल्फ़ा न्यूज इंडिया के लिए

Loading

अज्ञात चोर ने चुराई भैंस

कुरूक्षेत्र : 10 जनवरी : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——थाना शाहाबाद भैंस चोरी का मामला दर्ज किया गया।। पुलिस को दी अपनी षिकायत में महावीर सिंह वासी गांव कलसाना ने बताया कि दिनांक 6/7.01.18 की रात्री को उसके घर में बने यार्ड मंे अज्ञात चोर 3 भैंस व 1 कटडा चोरी करके ले गये है। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।

सटटा खाई वाली करते एक आरोपी काबू

कुरूक्षेत्र : 10 जनवरी : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——थाना बबैन में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एएसआई राजबीर ने गुप्त सूचना के आधार पर जगह सरेआम नजदीक टी-प्वाईट बरगट टर्न बबैन पर अवैध शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 11 बोतल अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है। पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान। जीरो टोलरैन्स डे पर काटे 984 चालान साथ ही वाहनों पर लगाई रिफलैक्टर टेप।


पुलिस ने जिलाभर में चैकिंग अभियान चलाकर 984 वाहनों के चालान
कुरूक्षेत्र : 10 जनवरी : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——जिला पुलिस द्वारा रविवार को जिला में पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग के दिषा निर्देषानुसार जीरो टोलरैन्स डे मनाया गया। पुलिस ने जिलाभर में चैकिंग अभियान चलाकर 984 वाहनों के चालान काटे। ज्यादातर चालान दोपहिया वाहन चालकों के बिना हैल्मेट के काटे गये। इसके अलावा कार व अन्य वाहनों के भी बिना लाईसैंस के चालान काटे गये। डी एस पी टैªफिक तान्या ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग के दिषा निर्देषानुसार जिला में आज जीरो टोलेरैंस डे मनाया गया। जिसमें जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देष दिये गये थे ज्यादा से ज्यादा वाहनों को चैक करें तथा जहाॅ भी कोई कमी मिलती है उसका चालान काटा जाऐ। वाहन चालकों द्वारा मनमानी बर्दास्त नही की जाएगी। जानकारी देते हुए डी उस पी तान्या ने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे से देर शाम तक जिला पुलिस द्वारा जीरों टोलरैन्स डे पर चैकिंग अभियान चलाया जिस भी वाहन चालक के कागजात मे कमी पाई गई उसका चालान काटा गया। उन्होने बताया कि जिला पुलिस द्वारा आज कुल 984 चालान काटे सबसे ज्यादा चालान एस एच ओ ट्रैफिक द्वारा 390 चालान काटे गये। थाना सदर थानेसर एरिया में 94, थाना शाहाबाद एरिया में 25, थाना शहर थानेसर एरिया में 114, थाना लाडवा एरिया में 37, थाना पेहवा एरिया मंे 101, थाना ईस्माईलाबाद एरिया में 32, थाना झंांसा एरिया में 36, थाना बबैन एरिया में 21, थाना केयुके एरिया में 95 थाना थाना महिला ने 10 चालान काटे गये।
सडक सुरक्षा मास बारे दी जानकारीः- जिला पुलिस ने जहाॅ दिनभर वाहनों के चालान काटे साथ साथ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक गर्ग के दिर्षानिर्देषों की पालना करते हुए आम जनता को सडक सुरक्षा मास के बारे में जानकारी भी दी। जिला पुलिस के कर्मचारियों ने आम जनता को जागरूक करते हुए मोटरसाईकिल पर सवारी करते समय दोनों सवारों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी होता है कयोकि दुर्धटना के समय ड्राईवर के साथ साथ पीछे बैठे व्यक्ति को चोट लगने का खतरा बराबर का होता है। ड्राईव करते समय मोबाईल फोन का प्रयोग खतरनाक माना जाता है क्ययोकि ऐसा करने से ड्राइविंग करते समय ध्यान भटकने और दुर्धटना होने की संभावना होती है। ड्राईविंग के समय सेल फोन का प्रयोग गौर कानूनी होता है। बेल्ट पहने-कस के, उसे लाॅक करे और अपने शरीर को बेल्ट के सम्मुख आगे की और ले जाए। असली में क्रेष होने की स्थित में टक्क्र के एकदम बाद आपका शरीर इसी अवस्था मे होता है। डी एस पी तान्या ने कहा कि ठण्ड के मौसम पर शराब पीकर गाडी चलाने वालों के चालान काटे जाऐगे इसके लिये सभी थाना मे एल्को सैंसर दिये गये है।
एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज- 


कुरूक्षेत्र : 10  जनवरी : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——अपराध शाखा-2 ने दो व्यक्तियों को काबू कर एक देषी कटटा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद करने मे सफलता हासिल की है। इस बारें मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक गर्ग ने बताया कि निरीक्षक दीपेन्द्र कुमार अपराध शाखा-2 की टीम में एस आई गुलाब सिहं, एचसी दिलबाग सिहं व सिपाही जगदीप उमरी रोड पर गस्त पर थे कि उन्होने दो व्यक्तियों को आते देखा जो पुलिस को देखकर वापिस मुड कर तेज तेजकदमों से वापिस जाने लगे पुलिस ने शक कर उनको रोक कर चेक किया तो उन्के कब्जे से 1 देषी कटटा और 2 जिन्दा कारतूत बरामद किये। पुलिस ने दोनो को काबू कर उनका नाम व पता पूछा तो उन्होने अपना नाम प्रमोद कुमार व अरविन्द्र कुमार वासी गांव सांगाखेडा जिला सहारनपुर बताया पुलिस ने दोनों को काबू कर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160454

+

Visitors