भाजपा प्रांत की सभी 117 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार,कमांड शाह के हाथों में

Loading

चंडीगढ़ :16 जून आरके विक्रमा शर्मा:—-पंजाब भाजपा के नेताओं को  45 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।और  पार्टी वर्करों को  आम लोगों से मिलने के  आदेश दिए गए हैं।

पिछले एक साल से पंजाब भाजपा के नेताओं की राज्य के हर मुद्दे पर रही नाकामी पर अब पार्टी हाई कमान ने पंजाब भाजपा के नेताओं को 45 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए उनसे राज्य के पार्टी वर्करों और आम लोगों से संवाद कायम करने के आदेश दे दिए हैं ।  दिए गए इस अल्टीमेटम से साफ हो रहा है कि पार्टी हाई कमान पंजाब भाजपा के नेताओं से खुश नहीं है और 2022 के पंजाब विधान सभा चुनाव अब अमित शाह की निगरानी में हो सकते हैं और वहीं इन चुनावों की कमान संभालेंगे ।  यह जानकारी बुधवार को पार्टी हाई कमान के साथ पंजाब भाजपा के अध्यक्ष के बीच हुई बैठक के बाद सामने आई है ।  जिसमे यह तय कर दिया गया है कि 2022 विधान सभा चुनावों में भाजपा सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जिसके लिए सभी स्थानीय नेताओं को पार्टी वर्करों और आम लोगों से मिलने को कहा गया है ।  कृषि कानूनों के विरोध के चलते पंजाब भाजपा के कई नेताओं पर हमले हुए थे।  जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।  लेकिन सुरक्षा बढ़ने के बाद पंजाब भाजपा के नेताओं ने बाहर निकलना ही छोड़ दिया था । ऐसे में उनका लगातार पार्टी वर्करों और आम लोगों से संपर्क टूटने लगा है । इसी से हाई कमान खफा है। और इन नेताओं को अब अपने घरों से बाहर निकल कर लोगों से संवाद करने के आदेश दिए हैं ।
बुधवार को हुई इस बैठक में कृषि कानूनों पर भी खुल कर चर्चा हुई ।  सूत्रों ने बताया कि पार्टी हाई कमान ने अब कह दिया है कि कृषि कानूनों को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। और अब जल्द ही इस मुद्दे का हल निकाल लिया जाएगा।  पंजाब भाजपा के नेताओं को अब अगले चुनावों की तैयारी में तत्काल जुटने को कह दिया गया है ।  हिदायत दे दी गई हैं कि 2022 चुनावों को लेकर भी ब्लू प्रिंट तैयार कर रणनीति बना ली गई है। पंजाब में इस मर्तबा विधानसभा चुनाव वाला उत्सव रुझान लिए रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133113

+

Visitors