त्रिवेदी टीपीसी के बने चेयरमेन,हरी बने महासचिव
पंचकूला /चंडीगढ़ /मोहाली ; 3 फरवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– आज के दौर में अकेला रहना दूभर बन चुका है ऐसे में फिर भला वो कोई आमुक हो या मुल्ख या समुदाय ही हो ! इसी क्रम में पत्रकार समुदाय भी अछूता नहीं है आये रोज पत्रकारों की जान पर वार आम बात हो चुकी है और इनकी हिफाजत के लिए कानून वर्दी और तंत्र सब नपुंसक साबित हो रहे हैं ! कहने को तो प्रेस लोकतंत्र का चौथा बुनियादी मजबूत स्तम्भ है पर हिफाजत के नाम पर इसी झोली में सिवा मुंह फेरने के कुछ् हासिल नहीं है ! तभी पत्रकारों की एकता समय की जान की मांग बन चुकी है ! इसी जरूरत को पूरा करने की मंशा से ट्राइसिटी प्रेस क्लब होंद में आया था ! इसके संस्थापक ने निस्वार्थभाव से इसका गठन मीडिया परिवार के लिए किया था जोकि आज एक बड़ा वृक्ष बन कर सब को अपनी ठंडी छाँव दे रहा है ! ट्राइसिटी प्रेस क्लब के वर्ष 2018-19 के लिए रुपेश त्रिवेदी को चेयरमेन और हरि शर्मा मिंटू को महासचिव डॉ स्वस्तिक शर्मा को प्रधान सहित सोहनलाल बमोत्रा वित्तसचिव कर्मजीत परवाना को संगठन सचिव छवि शर्मा को प्रेस सचिव नियुक किया गया ! टीपीसी के नवनियुक्त चेयरमेन रुपेश त्रिवेदी ने कहा कि जल्दी ही तीनों सिटीज के अन्य पदाधिकारियों का चयन कर लिया जायेगा ! क्लब हमेशा सभी पत्रकारों और छायाकारों के हितों की रक्षा हेतु कार्यरत रहेगा ! इस अवसर पर टीपीसी के संरक्षक सुरेंद्र भाटिया और भाई विक्रांत शर्मा सहित सीनियर जर्नलिस्ट संतोष गुप्ता ने साझे तौर पर नवनियुक्तों को शुभकामनायें दीं और क्लब की दूरगामी योजनाओं के बारे भी ज़िक्र किये ! रुपेश त्रिवेदी ने भी सब को खूब यकीं दिलाया कि वह दिलोजान से क्लब की बेहरतरीनी के लिए संघर्षरत रहेंगे !