चंडीगढ़/डेराबस्सी ; 10 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा ;——अपने सर पर अपनी कमाई की अपनी छत भला किस इंसान का भगीरथी इच्छा नहीं होती ! पर कितनों की किस्मत साथ देती है और कमाई इस मनोरथ में फलीभूत होती ये बहुत ही कम लोगों को नसीब होती है !
लेकिन हताश और निराश लोगों के लिए डेराबस्सी टोल प्लाजा के समीपवर्ती वनीत इंफ्रा अब आप सब के सपने सच करने के लिए एक बुनियादी स्कीम लेकर हाजिर है ! गवर्नमंट एप्रूव्ड बजट हाऊसिंग योजना में अपना घर बनाने की मंशा पाले ग्राहक देर ने करें और स्कीम की लास्ट डेट 18 मार्च 18 से पूर्व लाभ कमाएं ! इस बारे में हमारे संवाद दाता से विशेष बातचीत में वनीत इंफ्रा के स्वामी ने बताया कि अगर हमने धन अर्जित ही करना होता तो ग्राहकों के लिए किफायती दरों पर प्लॉट्स की सरकारी स्कीम के साथ हाजिर न होते ! हमारा मकसद सीधे सीधे उन ग्राहकों को लाभ देना है जिनके साधन अपर्याप्त हैं और मंशा अपनी कमाई की अपनी छत पाना है ! क्या क्या सुविधाएँ उपलब्ध करवाएंगे के बारे में बताया कि रजिस्ट्री स्टैम्प्स ड्यूटी अदा नहीं करनी होगी और लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी इस के अलावा बुकिंग राशि इतनी कि कोई भी कदम तुरंत आगे बढ़ा सकता है ! महज 21 हजार रूपये से बुकिंग सुविधा उपलब्ध है ! डिफेन्स और गवर्नमेंट अधिकारीयों और कर्मचारियों के लिए विशेष वित्तीय किफायती लाभ है ! प्लाट महज 1050 रूपये प्रति स्क्वायर फ़ीट है ! बकौल वनीत इंफ्रा एमडी हमारी विश्वासनीयता पीबी रेरा एसएएस पीआर 208 ही खुद सब कुछ है ! कोई भी ग्राहक कभी भी हर प्रकार की पूछताछ करने के लिए खुद साइट विजिट करें और अपनी तसल्ली करें ! शिवम गुप्ता के मुताबिक कल रविवार को इको होम्स नियर टोलप्लाजा डेराबस्सी आकर्षक संडे लंच के साथ विचारविमर्श का आयोजन किया जायेगा ! जोकि निशुल्क व्यवस्था है और इस अवसर विशेष को और भी आकर्षक बनाने के लिए 94. 3 एफएम रेडिओ 04.00 बजे से लेकर 06.00 शाम तक एमडी वनीत गर्ग के साथ खास बातचीत प्रस्तुत करेगा ! प्रोग्राम की ऐंकरिंग जानीमानी उद्घोषिका आरजे मीनाक्षी अपने चिरपरिचित अंदाज में और शो ” माय आइकॉन” में करेंगी !