व्यापारी वर्ग की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लगायें लॉकडाउन

Loading

चंडीगढ़:- 3 मई:– आर के शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:–वैश्विक महामारी कोरोना दिन प्रतिदिन बड़ी तेजी से अपने पांव पसारती जा रही है और काबू में नहीं आ रही है। अगर चंडीगढ़ की ही बात करें तो कोरोना संक्रमण की यह चेन यहाँ भी बड़ी तेजी से फैल रही है। ऐसा लगता है कि कोरोना की इस बढ़ती हुई चेन को तोड़ने के लिए कंप्लीट लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नजर नहीं आ रहा । लेकिन इसका न केवल चंडीगढ़ के व्यापार और इंडस्ट्री पर असर पड़ेगा बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था भी डांवाडोल होगी। उद्योग धंधों और दुकानों पर निर्भर समाज के अनेक वर्गों में भुखमरी फैल जाएगी।
भले ही व्यापारी वर्ग लॉकड़ाउन के फैसले के विरोध में है लेकिन देश की खातिर ओर लोगों की जान को जोखिम के खतरे को भांपते हुए लॉकडाउन के इस कड़वे घूंट को दोबारा पीने को तैयार हो सकता है बशर्ते इसके लिए उसे कुछ राहत दी जाए और उनको विश्वास में लिया जाए।
इतिहास गवाह है , जब जब देश पर किसी किस्म की मुसीबत आई है तो व्यापारियों ने अपने नुकसान की परवाह किए बिना हमेशा देश सेवा की है और देश की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है।
ऐसे में कोई ऐसा रास्ता निकालने की जरूरत है जिससे लोगो की जान भी बच जाए और अर्थव्यवस्था पर कम से कम असर पड़े
इस विषय पर विस्तृत चर्चा करके जनहित में उचित फैसला लिया जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

239271

+

Visitors