नियर पीएम रेजिडेंस पुलिस कॉप्स ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारीगोली ,जाँच जारी
नई दिल्ली : 9 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा ;—आज आधुनिकता की दौड़ में हर किसी का मानसिक मस्तिष्क संतुलन सातवें आसमान पर रहना आम बात है ! सहनशक्ति को तो जैसे घुन ही लग चूका है ! स्थानीय दिल्ली पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर [एएसआई] ने मिली पुख्ता जानकारी मुताबिक अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया ! मौके पर ही पुलिस अधिकारी की जीवन लीला खत्म हो गई थी ! उक्त आत्महत्या की सुचना एक वाहन चालक ने सवेरे तकरीबन आठ बजे प्राइम मिनिस्टर रेजिडेंस के समीप पी.पी. अनिरुद्ध की लाश पड़े होने की सूचना दी। पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने इस बाबत जानकारी देते हए बताया कि “अनिरुद्ध दिल्ली पुलिस में थर्ड बटालियन में तैनात था । शुरूआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि एएसआई ने नौकरी से अपने घर लौटते वक़्त अपनी सर्विस रिवालर से खुद को गोली मार ली। घटनास्थल पर उनकी मोटरसाइकिल के संमीप उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी मिल गई है।” पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस हर ऐंगल से घटना की इन्वेस्टिगेशन करेगी कि क्या ये आत्महत्या ही है या कहीं मामला कुछ और ही तो नहीं है !
किसी प्रकार की साजिश तो नहीं है पर फिर भी जाँच की सुई हर ऐंगल को खंगालेगी ! बड़े ताज्जुब की बात तो ये रही कि घटनास्थल से थोड़े ही डिस्टेंस पर प्राइम मिनिस्टर रेजिडेंस है पर किसी को रिवाल्वर चलने तक की आवाज सुनाई नहीं दी !