7 total views , 1 views today
कुरुक्षेत्र: 23 अप्रैल;- राकेश शर्मा/ अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– हरियाणा प्रांत में जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने धोखाधडी से फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में चार गिरफ्तार किए। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की स्पैशल डिटेक्टिव सैल की टीम ने धोखाधडी से फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में बीती 16 अप्रैल को हरमनप्रीत सिंह जिला अमृतसर को मजीठा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत में पेश करके 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था । पुलिस रिमांड अवधि के दौरान पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी मोहित गुगलानी वासी गुरुनानक कालोनी पेहवा को 17 अप्रैल को गिरफ्तार करके 18 अप्रैल को माननीय अदालत में पेश किया। जिसको अदालत के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । पुलिस टीम ने मामले की जांच को आगे बढाते हुए 18 अप्रैल को विक्रम वासी अशोक विहार अम्बाला शहर व सुमित वासी फरल जिला कैथल हाल ढकोली थाना जिरकपुर पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।