एकम की मर्डर हिस्ट्री सी सूटकेस में पैक माँ बेटी की डेड बॉडी

Loading

एकम की मर्डर हिस्ट्री सी सूटकेस में पैक माँ बेटी  की डेड बॉडी
चंडीगढ़ ; 30 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा ;—–मोहाली में छह फुट लम्बे अपने ही पति का मर्डर करके 2×2 फ़ीट के नए सूटकेस में पैक करके ठिकाने लगाने जा रही पंजाबी महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी थी ! ये खबर सवेरे ही जंगल की आग की तरह पंजाब हरियाणा और फिर नार्थ इंडिया के बाद समूचे देश में तो फिर तो देखते ही इसकी तस्वीरें वर्ल्ड में वायरल होते देर न लगी ! वहां कत्ल हुआ शख्श और कत्ल करने वाली कातिल एकदम आमने सामने थे !
 जिस क्राइम और दोहरे मर्डर का बखान हम करने जा रहे हैं वहां कत्ल हुए दो जिस्म एक सूटकेस में हैं और माँ और उसकी बच्ची दोनों की लाशें सूटकेस में फिट की गईं हैं ! इनको इतनी बेरहमी से किसने कत्ल किया और किस अपराध की सजा माँ और उसकी नन्ही बच्ची को दी गयी देख कर तो क्या सुनकर ही रौंगटे खड़े हो रहे हैं ! सोशल मीडिया पर ये दोनों लाशें क्षत  विक्षप्त दशा में पड़ी हैं !महिला ने हरे रंग की साड़ी और नीले रंग का ब्लाउज पहना हुआ है बच्ची उसके निचे दबी पड़ी है औरत के शरीर पर कोई जख्म ऐसे नजर भी नहीं आ रहा है उसके केश लम्बे और काळा हैं! सूटकेस हैंडल वाला है हो सकता है ट्राली वाला ही हो ! बच्ची का सिर गंजा  कोई कपड़ा तक नहीं है ! ये सूटकेस पशिचमी भारत से अनुमान मुताबिक मुंबई से अमृतसर पहुंचने वाली ट्रेन से पहुंचा बताया गया है ! बच्ची नवजात भी नहीं है ताकि इस बात को ही बल मिले कि मामला अवैध संतान को होगा ! मामला अवैध संबंधों का कहीं न कहीं होगा, ये अलग पहलु है ! हो सकता आर्थिक तंगी और घेरलू कलह भी कारण रही होगी! पति ने कत्ल  किया या किसी तीसरे ने कुछ नहीं कहना ही उचित होगा ! जब तक हमारी भारतीय पुलिस अपनी दूरदर्शिता और मुस्तैदी से कातिल के गिरेबान  तक न पहुँच जाये !   महिला के नाक मुंह के पास खून सुख चूका है एक खास बात माँ के दाएं गाल और बच्ची के बाएं गाल का चार पांच तीखी चीज से बने नीले जख्म के निशान स्पष्ट दिख रहे हैं ! हो सकता कि कत्ल गला घोट के भी किया गया हो  या फिर पिटाई से ही मार दिया गया होगा ! पंजाब पुलिस ने जीआरपी पुलिस के साथ मिलकर जाँच शुरू तो की है ! लेकिन कोई कातिल हत्थे अभी नहीं चढ़ा है! सुत्केश को शायद टाला लगाया होगा और सूटकेस में ही पिंक और सफेद कलर की चप्पलें भी मिलीं हैं  पुराणी भी नहीं न ही अधिक घिसी हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132054

+

Visitors