चंडीगढ़ ; 18 मई ; करण शर्मा/एनके धीमान ;—- पिता की अथक मेहनत की कमाई और माँ द्वारा रातदिन करवाई गई पढ़ाई और खुद कुछ हासिल करने की भगीरथी कामना की ही बदौलत सेंत स्टीफन स्कूल की दसवीं की छात्रा अदिति शर्मा ने अपने बलबूते पर आईसीएसई में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल और अपने दादा दादी जी के सपनों को साकार किया ! अदिति शर्मा के मुताबिक हिंदी में 97 और मैथ में 98 प्रतिशत और विज्ञान में 83 और फिरंगी भाषा में 78 प्रतिशत अंक अर्जित किये !
अदिति शर्मा के दादा पंडित आरके शर्मा के मुताबिक अदिति और उसके पिता राज के शर्मा और माता मोनिका शर्मा ने उसकी पढ़ाई पर खूब जोर दिया !क्योंकि जैसे सब जानते हैं कि स्कूल में कैसी और किस स्तर की पढ़ाई करवाई जाती है ! अदिति के दादी जी कन्याओं की शिक्षा की प्रबल पक्षधर ने कहा कि स्कूलो में तो धन पर डाके डालने के सिवा कुछ नहीं है ! अगर इन महंगे कान्वेंट स्कूलों में वास्तव में पढ़ाई करवाई जाती तो फिर गली गली ट्यूशनों के अड्डे नहीं खुलते ! ये सब सरकार और प्रशासन की अंधेरगर्दी और सीधी मिलीभगत का परिणाम बेबस नहीं मूक-जनता भुक्त रही है !