डॉग बाइट: आखिर आज 10वें दिन डेढ़ वर्षीय बच्चे आयुष का हुआ पोस्टमार्टम

Loading

​​

 पिता का आरोप : अविनाश सिंह शर्मा पत्नी को कर रहा  गुमराह

 प्रधान ने मृतक के पिता पर लगाया नशे करने का आरोप 

चंडीगढ़; 26 जून ; आरके शर्मा विक्रमा ;—— सेक्टर-18  बी स्थित  पार्क में बीते  10   दिन पूर्व  5 कुत्तों ने डेढ़ साल [18 महीने] के बच्चे आयुष को बुरी तरह नोच-नोच कर मौत के मुंह में धकेल डाला था। उक्त मृतक बच्चे का कई कारणों से अभी तक पोस्टमार्टम तक हुआ ही नहीं था ! इसी बजह से शहर खूब तनाव और दहशत में रहा !  अब ये कड़वा सच तो ये है कि बच्चे के माता पिता अपनी अपनी ढफली  अलाप रहे हैं!  इस मामले में अब परिवार मृतक बच्चे की मां व पिता का ही अलग अलग सुर देखने के मिल रहे है। पिता मुदंर का आरोप है कि अविनाश शर्मा के चलते उसके बच्चे का 10 वे दिन पोस्टमार्टम हुआ नही तो इसके पहले ही पोस्ट मार्टम हो गया होता। इसी क्रम में पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि धन  की लालच में उसकी पत्नी को गुमराह  किया जा रहा है। हालांकि वही मृतक आयुष की मां का कहना है कि ऐसी कोई बात नही है। अविनाश शर्मा ने उनके परिवार के साथ बुरे वक्त में साथ आए बड़ी बात है।
गौरतलब हो कि यह घटना 17 जून की है! लेकिन  9 दिन बाद भी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है। घरवालों का आरोप था कि नगर निगम के जिम्मेदार उन अफसरों पर केस दर्ज होना चाहिए! जो इस  की मौत के जिम्मेदार है। ध्यान रहे कि कई कैंडल मार्च भी इस मामले में निकाला जा चुका है !ो वहीं हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज किया है। लेकिन इस मामले में अभी तक न तो किसी को पुलिस चिन्हित कर पाई है और न ही गिरफ्तार अभी सेक्टर-19 थाना पुलिस ने धारा 289 यानी पशु द्वारा इंसान की मौत होना और 304ए यानी हादसे में मौत होने के तहत केस दर्ज किया है।

मुझ पर लगाए आरोप बेबुनियाद…मेरी हर कोशिश जब नाकाम हो गए तब मैंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद इन गरीब परिवार के लोगों को थोड़ा सा न्याय मिला और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जो मेरे ऊपर आरोप लगाए गए हैै वो सब बेबुनियाद है इस परिवार के साथ मंै अच्छा कर रहा हुं जब कि विरोधी लोग इस मामले में पिता को नशा करा कर मेरे खिलाफ साजिश रच रहे है।

-अविनाश शर्मा ! 
सवाल खड़े हो रहे अविनाश सिंह शर्मा के बयानों पर ;——जब अविनाश सिंह शर्मा जोकि किसी चंडीगढ़ की आवाज नामक कथित संस्था का प्रधान है ने जब कुत्तों द्वारा नोच  कर मार डाले  गए बच्चे के पिता पर नशे में उसके खिलाफ  अनापशनाप बोलने के आरोप के बारे में कहा और कहा कि कुछ लोग उसके ही खिलाफ खड़े हो गए हैं ! उधर, पुलिस भी  बच्चे  के पिता पर नजर रखे हुए है कि उसको नशा कौन और कौनसा नशा करवा रहा है भी जाँच का विषय है ! अविनाश  शर्मा ने बच्चे के पिता को कौन लोग नशा करवा रहे हैं के नाम अभी तक पुलिस को नहीं दर्ज करवाए हैं ! कानाफूसी मुताबिक  पुलिस अब जल्दी ही उक्त प्रधान अविनाश सिंह शर्मा की भी सारी जानकारी खंगालने की बात कर रही है ! शहर की कई ऐसी संस्थाएं आदि भी अविनाश सिंह शर्मा के बारे जानने को उत्सुक हैं ! बच्चे का पोस्टमार्टम होने पर पुलिस ने भी बड़ी राहत की साँस ली है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132193

+

Visitors