चंडीगढ़/दिल्ली ; 5 अगस्त : आरके शर्मा विक्रमा ;—–पूजनीय माता सविंदर हरदेव जी आज निरंकार में लीन हो गए। निरंकारी मिशन के प्रवक्ता के अनुसार माता सविंदर कौर रविवार सायं लगभग 5.15 पर अपने निवास संत निरंकारी सत्संग भवन, संत निरंकारी कालोनी, दिल्ली में अंतिम स्वास लिये। वे 61 वर्ष के थे।
माता जी का पार्थिव शरीर मिशन के भक्तों द्वारा अंतिम दर्शनों के लिये रात्रि 9.00 बजे से ग्राउंड नं. 8 में रखा । अंतिम दर्शन कार्यक्रम 7 अगस्त रात्रि तक जारी रहेगा। निरंकारी मिशन के स्थानीय प्रेस प्रवक्ता राजिंदर जी ने अधिक बताया कि माता सविंदर कौर जी की अंतिम यात्रा बुधवार प्रातः 9.00 बजे ग्राउंड नं.8 से प्रारंभ होगी और अंतिम संस्कार दोपहर 12.00 बजे निगम बोध घाट, दिल्ली में किया जायेगा।
पूज्य माता सविंदर हरदेव जी के जीवन तथा शिक्षाओं से प्रेरणा लेने के लिये एक विशेष सत्संग कार्यक्रम सद्गुरु माता सुदीक्षा जी के सान्निध्य में बुधवार, को सायं 4.00 बजे से निरंकारी सरोवर के सामने वाले ग्राउंड नं.2 में होगा। राजिंदर कुमार जी के मुताबिक माता सविंदर कौर जी मिशन की पहली महिला प्रमुख बनी थीं ! आप पांचवीं प्रमुख के नाते महराज के पद पर आसीन हुई थीं ! आप निरंकारी मिशन के मरहूम प्रमुख बाबा हरदेव सिंह जी की धर्मपत्नी थीं ! बाबा हरदेव सिंह जी अपने पिता के निंदनीय कत्ल के बाद 1980 में निरंकारी समुदाय के सर्वेसर्वा बने थे !