चंडीगढ़: 2 नवंबर : आर के विक्रमा शर्मा:- जीना उसी का नाम है, जो जीवन दूसरे सभी के काम आए। सभी का मार्गदर्शन करें। और सभी के साथ मिलकर सभी के कल्याण की बात करें, यह विचार एजी यूपी चंडीगढ़ में कार्यरत सुरेंद्र यादव ने आज के माहौल को देखते हुए अल्फा न्यूज़ इंडिया के साथ व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा है कि इंसान का परम धर्म और कर्म अपने जीवन को सही दिशा में ले जाते हुए, दूसरे के जीवन में भी खुशियों का, सुख का व समृद्धि सहित परोपकार की भावना को और देशभक्ति का संचार करने से ही शांत होगा।। समाज सेवा में अपने योगदान को लेकर उन्होंने इसे बिल्कुल ऊंट के मुंह में जीरा कहते हुए कहा है कि उन्हें खुशी होती है कि जब किसी के चेहरे पर खुशी लाने का छोटा सा भी काम कर देते हैं।।
देश व भौतिक समाज की मौजूदा स्थिति पर ए जी युटी चंडीगढ़ के अधिकारी सुरेंद्र यादव ने कहा कि पीड़ितों व प्रभावितों के लिए यह सब दुर्भाग्यपूर्ण है। असंख्या लोग बेरोजगार तो हुए ही साथिया संख्याओं ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी है और समस्त तंत्र और यंत्र सब मूकदर्शक बने रहे, यह एक शर्मनाक वाक़यत है।