चंडीगढ़ ; 30 अगस्त : आरके शर्मा विक्रमा ;—- चंडीगढ़ यूनाइटेड कराटे एसोसिएशन ने सोहनी सिटी के नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो को सर्व सम्मति से चंडीगढ़ युनाइट्ड कृते एसोसिएशन का प्रैजीडेंट चयनित किया है !
चंडीगढ़ यूनाइटेड कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह थापा ने बताया कि आज जनरल बॉडी मीटिंग में चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो को प्रेसिडेंट चुना गया। और उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह ढिल्लो खुद मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं। और वह भारत की तरफ से भी खेल चुके हैं। 13 बार नेशनल और 2 बार इंटरनेशनल चैंपियनशिप भी खेल चुके हैं ! उनको इस आत्म सुरक्षा भरी खेल के बारे में काफी गहरी रूचि केसाथ साथ काबिले तारीफ जानकारी भी है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए चंडीगढ़ में इस गेम को उचाईयों तक ले जाने में ढिल्लों का काफी सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों सीनियर दीप्ती मेयर ने कहा कि वह उक्त खेल के हद तक दीवाने हैं और कई स्पर्धाओं में विजेता बने और शहर का नाम रोशन किया ! वैसे भी देश के प्रधानमंत्री मोदी जी खेलों को बढ़ावा देने में अपना सानी नहीं रखते हैं ! ढिल्लों ने दोहराया कि उक्त खेल को भी कामयाबी से ने पहचान और मंजिलें देने के रस्ते के खुद वह पहला रही बनेगे ! ढिल्लों को विक्रम सिंह थापा ने कराटे एसोसिएशन का मोमेंटो भी भेंट कर सम्मानित किया !