नाबालिगा 14 साल की बेटी को भी बनाना चाहता था वासना का शिकार

Loading

महिला के रेप केस में फंसा पुलिस अफसर, नाबालिगा 14  साल की बेटी को भी बनाना चाहता था वासना का शिकार

चंडीगढ़ ;  18  सितबंबर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——   हरियाणा में महिलाओं और बच्चियों के प्रति अपराध के मामले थमते ही नजर नहीं आ रहे हैं। यही नहीं अब तो बड़े अधिकारियों से लेकर छोटे अधिकारी महिलाओं से जुड़े अपराधों में आरोपी पाए जाने लगे हैं। पंचकुला में एक महिला IAS अधिकारी के उत्पीड़न के आरोप के बाद हरियाणा के कैथल जिला में एक एएसआई पर महिला से रेप का मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला ने आरोप है कि गुहला थाना में कार्यरत एएसआई का किसी केस में उसके घर आना जाना था और वह उसी समय से उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबेध बना रहा था। बाद में एएसआई ने उसकी 14 साल की बेटी पर भी गंदी नजरें डालनी शुरू कर दी। जिस पर महिला ने एएसआई के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज किया है। मामले में विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी पर धारा 376, 354 व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158432

+

Visitors