चंडीगढ़:- 23 जुलाई: आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान:-– स्थानीय सेक्टर 44 इस्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के पिछवाड़े में कांग्रेसी घास और दूसरी जंगली जड़ी बूटियों का जंगल अनहोनी को खुलेआम नयौता देता हुआ नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग सहित चंडीगढ़ पुलिस को तो दिखाई ही नहीं दे रहा है। साथ ही इंडियन आयल के क्वार्टरों के बाशिंदों सहित सेक्टर 44 ऐ के वासियों और राधा कृष्ण मंदिर के प्रबंधकों को भी शायद नहीं दिखाई दे रहा है।। पुराने घटनाक्रम दिल दहलाने वाली घटनाओं के गवाह रहे हैं कि ऐसे ही जड़ी बूटियों के जंगलों में बच्चों के साथ लड़कियों के साथ अपहरण और उनके साथ घृणित कृत्य करने के बाद उनकी हत्याएं तक की गई हैं। लेकिन हमारा प्रशासन अभी भी सचेत नहीं है। और इस सब की ओर से खासकर कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी जो बेअथाह संक्रमण का आधार है से बेपरवाही की चादर ओढ़े सोया हुआ है। यहां तत्काल प्रभाव से इस जंगली जड़ी बूटी कांग्रेसी घास आदि की बिल्कुल सफाई होनी चाहिए। ताकि आसपास रहने वाले लोगों को किसी तरह की संक्रमित करने वाले रोग ना छू सकें। और लोग स्वस्थ रहें। और सुरक्षित भी रहें। अल्फा न्यूज़ इंडिया अपनी खबर के माध्यम से प्रशासन से और स्वास्थ्य सेवाएं विभाग सहित नगर निगम और चंडीगढ़ पुलिस से आग्रह करती है कि इस ओर तुरंत ध्यान देकर कार्यवाही की जाए। और स्थानीय लोगों को भयमुक्त सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाए।।