चंडीगढ़:-24 जून:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– *PRAN APP HAS GEARED UP TO FIGHT AGAINST COVID TECHNICALLY*
Pran app में कोविड में जुड़ी प्रत्येक गांव,शहर,गली व मोहल्ले की जानकारी भी अपडेट होगी,यानी किस एरिया में कोविड 19,के कितने केस हैं, कौन सा एरिया कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है, ताकि अगर हम में से कोई भी उस जगह पर जाने की सोच रहा है, तो उन्हें पहले ही वहां के हालात के बारे में एक ही क्लिक पर पूरी जानकारी मिल सके!
*समाजहित में एक नया कदम*—–
*आखिरकार प्रशासन,पुलिस, डॉक्टर्स,हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम्स,मेडिकल शॉपकीपर्स,ब्लड बैंक्स,डायग्नोस्टिक लैब्स,***** pran app***** से क्यों जुड़ें?*
दरअसल देश के प्रत्येक आदमी तक पहुंचना app का ध्येय है, ओर बिना इलाज व बेसमय किसी की मौत न हो,इसे रोकने में मदद करना हमारा उद्देश्य है!एप्प के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आपके एरिया में कितने हॉस्पिटल्स हैं, आप जिस एरिया में रहते हैं या फिर उस समय आप जहां पर भी है, अगर वहां पर आपको या फिर आपके किसी परिजन या रिश्तेदार को कोई भी दिक्क्क्त आ जाती है चाहे वह कोई भी बीमारी हो या एक्सीडेंट ,तो इस app के जरिये आपको सबसे नजदीकी अस्पताल के बारे में जानकारी मिल जाएगी,ओर इसके अलावा सभी अस्पतालों की डिटेल भी उपलब्ध होगी कि किस अस्पताल में कितना स्टाफ है, किस-2 बीमारी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स हैं, कितने बैड हैं, कितने बैड खाली हैं, खर्च क्या है, जहां पर आप मौजूद हैं, वहां से हॉस्पिटल की दूरी कितनी है, OPD का टाइम क्या है, इसी तरह से दवाईयों की दुकानों का,ओर नर्सिंग होम्स की भी पूरी डीटेल मिलेगी,जिससे समय की भी बचत होगी और मरीज की जान भी बचाई जा सकेगी!
साथ ही आम जनता को यह भी जानकारी मिलेगी की किस शहर या गांव में कोरोना के केस मिले हैं, ओर कौन-2 से एरिया को कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है, ताकि अगर आप उस जगह जाने की सोच रहे हैं तो आपको पहले ही यह पता चल जाये कि आप अब वहां नही जा सकते!
इसके साथ ही यह प्राण एप्लीकेशन यूज करने वाले आम नागरिक को 24 * 7 एक सुरक्षा तंत्र भी उपलब्ध करवा रहा है जिसके चलते पूरे भारत में कहीं पर भी प्राण एप्लीकेशन के साथ यदि कोई व्यक्ति जाता है या अपने शहर में भी अगर वह व्यक्ति इस एप्लीकेशन को यूज करता है उस स्थिति में 5 मिनट के भीतर आपके पास कोई ना कोई नजदीकी दूसरा प्राण यूजर जोकि एक सोशल वॉलिंटियर भी है आपकी सहायता के लिए जहां पर आप होंगे जीपीएस की वजह से आपके पास आ सकेंगे साथ ही आपकी यदि मेडिकल नीड़ है और अगर आपने पहले से मेडिकल रिपोर्ट अपलोड कर रखी है उस स्थिति में आपके नजदीकी हॉस्पिटल और डॉक्टर को उक्त मेडिकल रिपोर्ट फॉरवर्ड हो जाएगी और आप के पहुंचने से पहले वह हॉस्पिटल आपकी चिकित्सकीय सेवा के लिए पहले से ही तैयार होगा।
समय की बचत के साथ-साथ आप का ट्रीटमेंट तुरंत प्रभाव से प्रारंभ हो सकेगा।
इसी के साथ मेडिकल कवर का ऑप्शन भी स्वैच्छिक रूप से लेने के लिए आम नागरिक को उपलब्ध कराया गया है जो कि 50000 से 500000 तक का मेडिकल कब ले सकते हैं, इसकी सहायता से बेहतर ट्रीटमेंट किसी भी चिकित्सालय में लेने के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध होगी।
2—*QUESTION … आखिरकार Pran app से पुलिस क्यूँ जुड़े ❓ *ANSWER …* पुलिस को PRAN APP से जोड़ने का मकसद यह है कि पुलिस तक जिले में होने वाली प्रत्येक घटना की जानकारी पुलिस को मिल सके, फिर चाहे कोई एक्सीडेंट केस हो या फिर कोई भी अन्य घटना,
*प्राण एप्प का उद्देश्य प्रशासन,पुलिस व पब्लिक के बीच सौहार्दपूर्ण समन्वयता लाना है!*
बिल्कुल सही साथ ही सभी की सुरक्षा का भी बहुत बड़ा उद्देश्य भी पूर्ण करना है। यदि किसी भी कारण से किसी यदि किसी भी कारण से किसी भी अकेले व्यक्ति ने यदि अपने स्वास्थ्य कारणों से प्राण एप्लीकेशन का उपयोग किया उन परिस्थितियों में किसी भी जाने वाले अंजान व्यक्ति जोकि किसी की जिंदगी बचाने के लिए जा रहा है उन परिस्थितियों में दोनों की सुरक्षा का कवर भी दिया जाना बहुत ही अच्छा यंत्र आवश्यक है इसलिए पुलिस का जुड़ना जरूरी है।
साथ ही प्राण एप्लीकेशन पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो कि आज की परिस्थितियों में हमारी जरूरत है।
किसी भी महिला विशेष को आवश्यकता पड़ने पर यदि वह पैनिक बटन का उपयोग करती हैं उन परिस्थिति में आसपास के यूजर के पास मैसेज पहुंचने के साथ ही सबसे नजदीक थाने पर भी इस हुए अथवा होने वाले हादसे की सूचना तुरंत पुलिस थाने पर पहुंच जाएगी एवं प्राण एप्लीकेशन पर उस महिला की 5 मिनट की गतिविधियां रजिस्टर भी हो जाएंगी जोकि पुलिस को किसी भी इन्वेस्टिगेशन पर सपोर्ट करने में सक्षम होंगी जो की बहुत ही महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से हो सकता है।
इसलिए पुलिस का जुड़ना जरूरी है।
Link’s for Joining, Registering on web site and through mobile application:
*DISTRICT ADMINISTRATION: https://pran.prandharintrust.org/district/signin
*POLICE SUPERINTENDENT: https://pran.prandharintrust.org/sp_officers/signin
*CM&HO: https://pran.prandharintrust.org/cmho_officers/signin
*SHO: https://pran.prandharintrust.org/sp_officers/signin
*HOSPITAL: https://pran.prandharintrust.org/hospital/signin
*DOCTOR: https://pran.prandharintrust.org/doctors/signin
*MEDICAL SHOP: https://pran.prandharintrust.org/medicalshop/signin
*DIAGNOSTIC LAB: https://pran.prandharintrust.org/diagnostic
* BLOOD BANK: https://pran.prandharintrust.org/bloodbank
*USER CITIZEN OF YOUR CITY for PRAN and 24 x 7 medical safety ( TROUGH WEB PORTAL): https://pran.prandharintrust.org/users/userlogin
USER CITIZEN OF YOUR CITY for PRAN and 24 x 7 medical safety ( TROUGH MO APP ): https://play.google.com/store/apps/details?id=com.prandharin.pran&hl=en
*ALL BUSINESS PERSONAL WHO IS RUNNING ANY KIND OF BUSINESS: ( MO APP JEEVAN): https://play.google.com/store/apps/details?id=com.meraappbazar.seller&hl=en
* FOR APPLYING FOR THE DISTRICT REPRESENTATIVE OR SUB DISTRICT REPRESENTATIVES: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.prandharin.newletter&hl=en
For Details of the projects you can visit For:
PRAN (Real time lifesaving mechanism)
https://pran.prandharintrust.org/
JEEVAN (for financial strengthen of our business personal’s)
https://jeevan.prandharintrust.org/