चंडीगढ़ /पंचकूला 1अप्रैल : अल्फा न्यूज़ इंडिया धर्म डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के मौजूदा दौर में इस जंग को जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण हिंदुस्तान में लॉकडाउन की घोषणा के बाद देशवासी अपने घर की लक्ष्मण रेखा में कैद होकर रह गए हैं जिससे समय काटना मुश्किल हो रहा था। इसे देखते हुए अब लोगों का मनोरंजन घर में करने के लिए हिंदुस्तान का ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रामायण का प्रसारण डीडी 1 पर 28 मार्च से प्रातः 9:से 10बजे एवं रात्रि को फिर 9से 10बजे प्रसारण शुरू हो गया है । गौरतलब है कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को प्रोत्साहन देने हेतु लक्ष्मण रेखा का पालन करने के लिए रामायण का प्रसारण करना अवश्य था।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 80 के दशक में प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक के प्रसारण के समय पूरे देश की सड़कें सूनी पड़ जाती थीं। लोग घरों में बैठकर उक्त मर्यादित और संस्कार लिस्ट धर्म प्ररेणा पुंज धारावाहिक का परिवार व मित्रों शुभचिंतकों के साथ आनंद लेते थे। इस समय रामायण का प्रसारण होना देशवासियों को घर में रहने की रुचि बढ़ाएगा एवं आनंद उठाएंगे। यही नहीं पश्चिमी सभ्यता की आगोश में मदहोश हो रही युवा पीढ़ी को सद प्रेरणा देगा धर्म के प्रति रुचि पैदा करेगा और अपने पौराणिक शिष्टाचार ओं अनुशासन ओ कर्तव्य और धर्म नीतियों आदि का उनमें प्रसार भी करेगा ।
हिमाचल एकता महासंघ पंचकूला के चेयरमैन पं.आर.के. शर्मा व आंल इंडिया श्री परशुराम महादल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं.मनोज शर्मा ने कहा कि रामायण के साथ साथ महाभारत भी जरूरी था। इससे कोरोना वायरस को चित करने में बहुत बड़ा प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इसके अलावा हिंद संग्राम परिषद ट्राइसिटी, सिद्ध पौणाहारी शाहतलाई संकीर्तन मंडली व पौणाहारी लंगर सेवा ट्रस्ट पंचकूला ने भी भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। इस प्रसारण को लेकर हिमाचल एकता महासंघ जिला पंचकूला हरियाणा वाइस चेयरमैन मोहन नकई , प्रधान राकेश शर्मा , सीनियर उप प्रधान सुरेश व्यास ,उपप्रधान मोनिका राज सुरयाल, जरनल सचिव हरीश शर्मा , सचिव सतीश शर्मा , सहसचिव कमलदेव धीमान, प्रेससचिव रमा शर्मा व डॉ विनोद शर्मा, संगठन सचिव निर्मला ठाकुर व मालती गुलेरिया, वित्त सचिव ज्योति शर्मा , ऑडिटर नैंसी नकई, सलाहकार विक्रांत शर्मा व प्रिंसिपल अनीता शर्मा के अलावा कार्यकारिणी मेंबरों में रीटा , संतोष ,रीना ,जगदंबा, सोनू ,कंचन ,सुषमा ,मोनिका आदि ने भी सूचना प्रसारण भारत सरकार का धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।