चंडीगढ़/जालौन: 29 मार्च:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:—*जनहित में जारी आवश्यक सूचना के तहत जालौन के पुलिस अधिकारी ने बैंक खाताधारकों को बैंक जालसाज उनसे सतर्क रहने की हिदायत दी है इस बंदी महत्वपूर्ण जानकारी और सावधानियां भी सांझी की गई हैं।
*कोरोना से बचाव का मैसेज भेज खातों से रकम उड़ा रहे हैं जालसाजों से निपटने के लिए खुद को अपडेट करने की अपील की है।मोबाइल फोन पर आए कोरोना से बचाव के तरीके बताने वाले मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं करें| साइबर जालसाजो ने कोरोना के खौफ का फायदा उठा कर खातों से रकम उड़ाने का नया तरीका निकाल लिया है।
जालसाज लोगों को मैसेज भेज रहे हैं जिसमें कोरोना से प्रभावित देशों के हालात, सुझाव व दवाओं के बारे में जानकारी देते हैं मैसेज के साथ एक लिंक भेजा जा रहा है पूरी जानकारी के लिए लिंक को खोला जाता है लिंक को खोलते ही मोबाइल फोन का सारा डाटा जालसाजी एक्सस कर के खातों से रकम उड़ा रहे हैं।
लाँकडाउन के तहत लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं इसलिए जालसाज लोग ज्यादा सक्रिय है।
इसलिए सभी सावधान रहें किसी भी प्रकार के मैसेज में आने वाले लिंक को ओपन नहीं करें।
अल्फा न्यूज़ इंडिया की जालौन के पुलिस विभाग से सख्त गुजारिश है कि इन जालसाजों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करके कानूनन उचित कार्रवाई की जाए। ताकि उभरने वाले दूसरे सभी जाल साज भी वक्त से पहले ही अपने बुरे कामों को तिलांजलि दे दें।।
उक्त मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें।
हिम्मत अभिलाष,जिला पुलिस अधीक्षक,जालोर ।। साभार व्हाट्सएप यूजर से।।।