कोरोना वायरस को मिटाना है संभव बशर्ते नागरिक लें समझदारी से काम

Loading

चंडीगढ़: 23 मार्च:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :–  देश कोरोना वायरस के चपेट में आ चुका है। शहर दर शहर कोरोना फैलता जा रहा है ऐसे में आप सभी से विनम्र निवेदन है कि लाक डाउन  के नियमों का पालन करें ।आपका घर ही सबसे सुरक्षित जगह है अपने परिवार के साथ रहें एक असावधानी आपके पूरे परिवार को खतरे में डाल सकती है। भारत कोरोनावायरस की जंग आपके बिना नहीं जीत सकता। देशभक्ति दिखाने का यही सबसे बहुत बड़ा मौका है। अपने घर पर रहें सुरक्षित रहें,ये पुरजोर अपील किशोर वर्मा वॉइस प्रैजीडेंट, ट्राइसिटी ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन, मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ  इंडिया ने की है।।

किशोर वर्मा ने अपने इलाका वासियों से खासकर मणिमाजरा के बस इंदौर से आग्रह किया है कि अपने आसपास गंदगी जमा न होने दें। अपने शरीर की सफाई का व्यापक ध्यान रखें। और हो सके तो बाजारी खानपान का सामान खाने से परहेज करें ।और मोदी जी द्वारा जारी कोरोनावायरस से लड़ने के प्रति दी गई दिशा-निर्देशों की नियमावली का भरपूर पालन करें। और दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित करें।। कोरोनावायरस की जंग समूचा भारत एकजुट होकर शतप्रतिशत जीतेगा और विश्व में नया इतिहास रचेगा ।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94112

+

Visitors