फाल्गुन मास के जेष्ठ रविवार को सजा सिद्ध बाबा बालकनाथ का दरबार

Loading

*पंचकूला : 16 फरवरी : आर के शर्मा विक्रमा :-फाल्गुन मास का पहला ज्येष्ठ ऐतवार को सेक्टर 11 में बाबा पौणाहारी समाज ने विशाल सर्व सांझा लंगर लगाया । सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी लंगर सेवाट्रस्ट पंचकूला की ओर से हर माह की भाँति इस बार भी अन्नदान महादान को लेकर फाल्गुन मास के अवसर पर शाहताल‌ई संकीर्तन मंडली द्वारा बाबाजी का कीर्तन किया गया । सेवा ट्रस्ट के रविन्द्र नक‌ई, पवन महाजन ने बताया कि संकीर्तन के उपरांत दोपहर को लंगर धाम 452 सेक्टर 11 में 25वां विशाल सर्व सांझा लंगर लगाया गया। लंगर सेवा ट्रस्ट के प्रमुख सेवादार विक्रांत पंडित ने बताया कि इस बार सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी लंगर में दोपहर को रोट , हलवा, केले का प्रशाद के अलावा पकौड़े वाली कढ़ी , बासमती चांवल का विशाल लंगर वितरित किया गया। इस मौक़े पर हिमाचल जागृति महासभा पंचकूला हरियाणा के उपाध्यक्ष मोहन नकाई, महासचिव हरीश शर्मा ने फाल्गुन मास में अन्नदान की महत्वता पर प्रकाश भी डाला और लंगर में सेवा की ।

सुनहरी जटावां वाले बाबा बालक नाथ जी के  श्री चरणों में हिमाचल महासभा चंडीगढ़ ईकाई के पदाधिकारी व अनेकों सदस्यों ने पृथ्वी सिंह के साथ बाबा जी की भेटों भजनों  पर झूम झूम कर नृत्य भी किया  पृथी सिंह ने अपने पहाड़ी नृत्य से समा बांध दिया।

इस मौक़े सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी लंगर सेवाट्रस्ट पंचकूला के विजय अरोड़ा ,हंस ,अकाली दल चंडीगढ़ के प्रदेश सचिव मास्टर अवतार सैणी अलावा इन्दु महाजन, मीना शर्मा, अनीता, मालती गुलेरीया व पिंकी शर्मा ने बताया कि शाहतालाई निष्काम कीर्तन मंडली ने सुबह 11 बजे से बाबा पौणाहारी का संकीर्तन दरबार सजाया, जिसमें भक्तजन भजनों से आनंद विभोर हुए और और भजनों पर झूम झूम कर नाचे पौणाहारी समाज से बाबाजी के सेवादारों व कार्यकर्ताओं ने लंगर वितरण करने में सेवा समर्पित की। प्रमुख ने बताया कि 6म‌ई को पंचकूला में वार्षिक महोत्सव पौणाहारी-2020 का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132609

+

Visitors