यूथ कांग्रेस आई प्रधान के पितृ शोक में हाजिर हुए पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा

Loading

पंचकूला , 13 फरवरी (आरके शर्मा विक्रमा ) :– पंचकूला यूथ कॉंग्रेस के प्रधान सौरभ गर्ग के पितृ शोक में आज उनके आवास पर कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा व अन्य कई बड़े कांग्रेसी नेता ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की । इस मौके पर पूर्व सांसद के साथ पूर्व मंत्री एमएलए गीता भुक्कल , एनएसयूआई स्टेट प्रेसीडेंट दीपांशु बुद्धिराजा, रंजीता मेहता ,डॉ रामप्रसाद ,सुनील सरोहा,विनीत संधू ,संजीव बंसल,राजेश गर्ग,कुराराम,रामविलास,ओमप्रकाश,रघुबीर,विजय,राजेश अग्रवाल व मनोज गर्ग आदि कांग्रेसी नेता व कार्यकर्तागण साथ साथ उपस्थित रहे । सभी ने दुःख प्रकट करते हुए सौरभ गर्ग व उनके परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया । उल्लेखनीय है कि गत कुछ ही दिन पूर्व उक्त नेता के पिता सुभाष चंद्र गर्ग का अचानक निधन हो गया था । उस वक्त अपने इस चहेते नेता के दुःखद क्षण में किसी विशेष कारणवश श्री हुड्डा व अन्य सरीखे नेता उपस्थित न हो सके थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157806

+

Visitors