तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को लिया चपेट में

Loading

चंडीगढ़ : 10 फरवरी : आरके शर्मा विक्रमा :— चंडीगढ़ पुलिस हेड क्वार्टर के पीछे की मुख्य सड़क पर आज दोपहर को तेज रफ्तार टैक्सी नंबर कारने एक मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत तो यह रहा कि मोटरसाइकिल सवार को अच्छी खरोंच आई हैं लेकिन गंभीर रूप से घायल होने से बाल-बाल बचा। उक्त कार का नंबर पीबी 01 बी 6707 था और मोटरसाइकिल का नंबर पीबी 11 ए एम 2641 था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार ने हाई कोर्ट रोड की ओर से आते हुए सीधे मटका चौक जाना था जबकि कार सवार ने अचानक कार को यूटी सचिवालय की स्लिप रोड की तरफ टर्न कर दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार कार के अगले पहिए से टकराकर दूर किनारे पटरी पर घास पर जा गिरा। इस हादसे में हालांकि मोटरसाइकिल सवार की बाल बाल जान बच गई और मोटरसाइकिल को ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ लेकिन दूसरी तरफ टैक्सी नंबर वाली उक्त तेज रफ्तार कार को अपने अगले बंपर से हाथ धोना पड़ा। काबिले तारीफ है कि दोनों बहन चालकों ने एक दूसरे की सलामती को देखकर अपने अपने नुकसान की खुद भरपाई करने का सराहनीय फैसला लिया और अपनी अपनी मंजिलों की सम्मत बढ़ गए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158076

+

Visitors