सूबे में फिर खट्टर ही खटखटायेंगे जीत का दरवाजा

Loading

चंडीगढ़ : 20 अक्तूबर:आरके शर्मा विक्रमा : समूचे देश में चुनाव नहीं है पर हवा देश तो क्या विदेश में  भी पुरजोर बह रही है। हरियाणा में कांग्रेस कुर्सी के लिए तो आप एंट्री की खातिर और भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का भागीरथी सपना साकार करने के लिए हठधरमी धारे हुए है।

चंडीगढ़ औद्योगिक प्रकोषठ के युवा चेयरमैन अवि भसीन ने उम्मीद जताई है कि सूबे में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगे। और युवा समाज अपने मताधिकार का उपयोग कर के जनहितकारी सरकार बनाने के लिए वचनबद्ध है। मोदी के कुशल नेतृत्व में मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास हेतु ईमानदारी और सच्चाई के साथ बिना भेदभाव के किया है । जनता जुमले नहीं बल्कि विकास हेतु ईमानदारी से अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158976

+

Visitors