चंडीगढ़ :4सितंबर : आरके शर्मा विक्रमा प्रस्तुति :— सुपरमॉडल और हॉलीवुड एक्ट्रेस लॉरेन हटन (75) ने ‘पीपल’ मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी दमकती त्वचा का राज ‘सेक्स’ है| अगर वह आज 75 साल की उम्र में भी युवती सी लगती हैं तो उसका कारण सेक्स है|सेक्स आपकी सुंदरता को निखारता है|लॉरेन ने कहा कि वह अपनी त्वचा पर बहुत ज्यादा मेकअप का प्रयोग नहीं करती हैं|अपनी ब्यूटी टिप को साझा करते हुए उन्होंने कहा, कि एक अच्छा मर्द आपके पास होना बहुत जरुरी है और निश्चित रूप से सेक्स करना ना छोड़े, क्योंकि यह मूर्खतापूर्ण होगा|
लॉरेन हटन ने कहा कि अपने ब्यूटी टिप में ‘हंसने, पढ़ने और प्रकृति के बीच रहने पर’ भी जोर देना चाहिए |लॉरेन ने कहा, “मैं बहुत सारा नारियल तेल लगाती हूं|इसे मैं अपने बालों और पूरे शरीर में लगाती हूं, मेकअप को जितना हो सकता है मैं अपने आप से दूर रखती हूं|
वयोवृद्ध जोशीले पन की मिसाल हटन का वक्ष स्थल उन्नत और आकर्षक है। बदन की चर्बी में कमाल की तरावट के साथ साथ कसावट उसकी आकर्षक देहयष्टि का सबब है।हटन आज भी अच्छे व संतुष्ट करने वाले सेक्स की मुरीद हैं।पर हटन ने अपने सेक्सी अंदाज में सब कुछ बयां करते हुए ये नहीं बताया कि इस उम्र में भी उसके सेक्स की इच्छा पूर्ति करनेवाले का कुछ तो हिंट शेयर किया l
और यह भी भेद है कि हटन भरपुर सेक्स के लिए यह प्यास क्या सिर्फ इंसानों से ही बुझा ली जाती है। हटन की मेल से जब दिल करे सेक्स की इच्छा पूर्ति करवाने वाली आदत भी अपने आप में अदा से कम नहीं है। सप्ताह में कितने दिन सेक्स करना चाहिए और किन-किन देसी तारीखों से भरपूर मजा लिया जा सकता है अपने सेक्स पार्टनर से पर्दा रखना चाहिए या नहीं के बारे में हटन का कहना है कि सेक्स पार्टनर के आगे घुटने टेकने नहीं चाहिएं। बल्कि भरपूर मजा लिया जा सकता है । बकौल लारेन हटन का कहना है कि जवानी का मज़ा सेक्स के दौरान और भी फ्रैंडली हो कर लिया जा सकता है। पार्टनर को सेक्स की तलाश आप के सिवा किसी दूसरे की भविष्य में भी ना हो सो सेक्स में रूचि बढ़ाने की खुद पहल करो।
साभार व्हाट्सएप।।।