चंडीगड़ : 19 अगस्त : अल्फा न्यूज इंडिया :–शहर के वरिष्ठ व्यपारी नेता कैलाश चन्द जैन ने सांसद किरण खेर द्वारा शहर भर में फैले वेंडरज को मार्कीटो से हटा कर अलग से जगह देकर बसाये जाने के बयान का स्वागत किया है।
आज यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कैलाश जैन ने कहा है कि शहर का व्यपारी वर्ग हमेशा ही वेंडरज को मार्किटों से बाहर अलग से जगह मुहैय्या करवा कर उन्हें बसाने का पक्षधर रहा है ।
अब सांसद द्वारा भी यही स्टैंड लिए जाने से शहर के व्यपारी खुश है । सांसद ने अपने व्यक्तव्य में स्पष्ट किया है वेंडर्स को मार्केटो कि से बाहर बसाये जाने से मार्केटो की खूबसूरती बहाल होगी व वंडर्स की रोजी रोटी भी बरकरार रहेगी ।
कैलाश जैन ने इस पर सांसद श्रीमती किरण खेर का धन्यवाद करते हुए योजना को तुरंत क्रियान्वित किये जाने की मांग की है।