प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश -*

Loading

  • चंडीगढ़ : 8 अगस्त : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—-◆ जम्मू कश्मीर और लद्दाख में नए युग की शुरुआत ।

 

◆ पूरा देश अब बराबर है ।

 

◆ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाबा साहब बी आर अंबेडकर का सपना पूरा हुआ ।

 

◆ धारा 370 और 35A ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया , कश्मीर को आतंकवाद और अलगाववाद मिला ।

 

◆ अब जम्मू कश्मीर लद्दाख का विकास हो सकेगा , ये नए युग की शुरुआत है ।

 

◆ 370 की वजह से देश के तमाम सुधार कानून जम्मू कश्मीर में लागू नही होते है जिसकी वजह से बेटियों, दलितों , वंचितो और अल्पसंख्यकों को उनका हक नही मिल पाता था ।

 

◆ नई व्यवस्था में अब दुसरे केंद्र शासित प्रदेशों की तरह सभी राज्य कर्मचारियों को पुलिसजनों को सभी सुविधाएं मिलेंगी ।

 

◆ सभी केंद्रीय और राज्य के रिक्त पदों को भरा जाएगा , रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे , सेना और अर्धसैनिक बलों में स्थानीय नौजवानों को अवसर मिलेगा ।

 

◆ राजस्व घाटे को कम करने का प्रयास किया जाएगा ।

 

◆ जम्मू कश्मीर की चुनाव प्रक्रिया में कोई बदलाव नही , पहले की तरह अपना प्रतिनिधि चुनने का हक़ जम्मू कश्मीर के नागरिकों को ही रहेगा उसमे कोई हस्तक्षेप नही होगा ।

 

◆ दशकों के परिवार वाद ने नौजवानों को नेतृत्व नही करने दिया , बदले माहौल में अब नौजवान बहने और भाई आगे आकर नेतृत्व संभाले और विकास की धारा को आगे बढ़ाए ।

 

◆ कश्मीर में पर्यटन की अपार संभावनाएं है , फ़िल्म उद्द्योग आगे आये और एक बार फिर कश्मीर की सुंदर वादियों को अपनी फिल्मों का हिस्सा बनाये ।

 

◆ खेल के क्षेत्र में भी जम्मू कश्मीर के नौजवान आगे बढ़ेंगे ।

 

◆केसर का रंग , कहवा का स्वाद , कश्मीर का सेब हो खुमानी हो , शाल हो या लद्दाख की आर्युवेदिक संपदा , इन सबका प्रचार प्रसार होने की आवश्यकता है ।

 

◆ विपक्षी दल देश हित मे विचार करे । जम्मू कश्मीर लद्दाख के हित में आगे आये ।जम्मू कश्मीर की चिंता हम सबकी चिंता है ।

 

◆ ईद की सभी देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं ।

 

◆ जम्मू कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा में तैनात सैनिको, अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस का आभार ।

 

◆ जम्मू कश्मीर की सेवा में शहीद हुए सभी साथियों के सपने को पूरा करने का समय है ।

 

◆ जम्मू कश्मीर लद्दाख के लोग एक साथ आकर अपना हौसला दुनिया को दिखाए ।

 

बहुत बहुत धन्यवाद ।।साभार।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159055

+

Visitors