चंडीगढ़ : 5 अगस्त : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :–जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध करने और राज्यसभा में संविधान की प्रति फाड़ने वाले पीडीपी के सांसद फैयाज लावे पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया. तभी विपक्षी पार्टियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद सभापति ने हंगामा मचा रहे सांसदों को वापस जाने को कहा लेकिन कोई भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पीडीपी के सांसद मीर फयाज और नजीर अहमद ने प्रस्ताव के विरोध में राज्यसभा में ही संविधान की प्रति फाड़ दी, जिसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें बाहर भेज दिया. इन सांसदों ने विरोध करते हुए अपने कपड़े भी फाड़े और इसे कश्मीर के लोगों के साथ धोखा बताया।। साभार mntnews