गाजियाबाद : 20 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क /मधुर दो साल तक मांगेराम की देह पर अध्ययन करेंगे 800 भावी डॉक्टर, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को मिला शरीर पर अनेकों लोगों के जीवन बचाने के लिए देश में कार्य सम्पूर्ण होंगे।।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम गर्ग का रविवार को निधन होने के बाद उनकी अंतिम इच्छानुसार परिजनों ने देहदान किया। दधिचि देहदान समिति ने देह लेने के बाद केंद्र सरकार के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को चिकित्सीय अध्ययन के लिए मांगेराम गर्ग का शरीर दान कर दिया।
समिति से जुड़े सुधीर कुमार बताते हैं कि दिल्ली में उनकी समिति की ओर से देहदान को लेकर जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। देह मिलने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेजों को क्रमवार उपलब्ध कराई जाती है। उधर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार दो वर्ष तक मांगेराम गर्ग की देह पर चिकित्सीय अध्ययन किया जाएगा।…