*मेरठ कॉलेज में गोलीबारी: गर्ल्स हॉस्टल के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष*
मेरठ : 20 जुलाई : मधुर शर्मा + अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—यूपी के अमन चैन को न जाने क्यों कर किसी ने बुरी डंकनी नजर लगा दी है।।
मेरठ जिला स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से दोस्ती को लेकर मेरठ कॉलेज में गुरुवार को गोलीबारी हुई थी। शुक्रवार को हमलावरों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। वहीं कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में सिंगल गेट एंट्री का नियम लागू कर दिया है।
सोमवार से छात्र छात्राएं केवल एक ही गेट से एंट्री कर सकेंगे। वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि किसी तरह की राजनीति को कॉलजे परिसर के भीतर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मेरठ कॉलेज में बाहरी छात्रों का अधिक हस्तक्षेप रहता है। छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर अक्सर विवाद रहता है। छात्रसंघ चुनाव में छात्रों के दोनों गुट सक्रिय हो जाते हैं। गुरुवार को मेरठ कॉलेज गेट पर पूर्व छात्रसंघ अंकित मलिक पर हमला हुआ। एक गोली राहुल निवासी खतौली के सिर में लगी है।