चंडीगढ़ ; 6 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-एकांकी परिवार प्रचलन ने छीनी नानी दादी, किस्से ज्ञान वर्धक कथा कहानियां नहीं रहे नुक्ते व् नुस्खे—— ये बात आज अल्फ़ा न्यूज इंडिया के ऑफिस मोबाईल नंबर 9463986540 पर सांझी करते हुए आयुर्वेद के प्रज्ञ डॉ अरुण कपिला [पटियाला वैद्य घराना ] ने कहते हुए कहा कि आज हम सब अंग्रेजी दवाइयों के गुलाम होकर पुरातन चिकित्सा पद्द्ति को बिसार चुके हैं ! तभी तो कभी भी ठीक न होने जैसे रोगों के शिकार हो रहे हैं ! हमें अपनी जड़ें छोड़ने का खामियाजा तो हर हाल में भुगतना ही होगा ! अभी भी वक़्त है देशी नुक्ते और नुस्खे अपनाओ सुखी जीवन जिओ !
सोशल मीडिया पर किसी सज्जन ने बहुत ही उपयोगी जानकारी अल्फ़ा न्यूज इंडिया के एक बड़े पाठक वृद वर्ग हेतु आफिस के मोबाईल व्हाट्सएप नंबर पर भेजी है ! वही प्रस्तुत है आशानुरूप लाभ उठायें और स्वास्थ्य सबल बनाएं !