चंडीगढ़ : 5 जुलाई : आरके शर्मा विक्रमा :—शहर के व्यापारी नेता व चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में पेश आम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए इसे विकास का बजट बताया है। जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। विशेषकर छोटे व्यपारियो के लिए इस बजट में बहुत कुछ है । पहली बार किसी सरकार ने छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों की चिंता की है । तीन करोड़ छोटे व्यापारियों को पेंशन का प्रावधान , छोटे व मझोले व्यापारियों को 59 मिनट में लोन देने की व्यवस्था, मुद्रा स्कीम के तहत महिलाओं को एक लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाना आदि ऐसी योजनाएं हैं जिनसे आम छोटे व्यापारी लाभान्वित होंगे। हर घर तक बिजली व पानी पहुंचाने की घोषणा , एम एस एम ई के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान, स्टार्टअप स्कीम को विशेष सुविधाएं आदि सभी आम लोगों को फायदा पहुंचाने की स्कीम है। इसलिए यह एक बहुत ही ऐतिहासिक बजट है जिसमें गरीब मजदूर किसान व व्यापारियों सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है । ऐसे बहुमुखी विकास वाले बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र हैं ।