चंडीगढ़ : जून 30-: आरके शर्मा विक्रमा :—छुट्टी का शर्बत तो शायद ही किसी भारतीय को खट्टा स्वाद देता हो। बात करें सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की तो छुट्टी का नाम सुनते ही उनकी तो बांछें खिल उठती हैं। और जिक्र हो स्कूल पढ़ने वाले छात्रों छात्राओं का तो छुट्टी का नाम सुनते ही उनका तो बारह मासी बुखार भी झटके से पहले ही उतर जाता है।
हरियाणा सरकार ने लू बरसाती गर्मी के मौसम को देखते हुए स्कूलों के बच्चों को राहत पहुंचाते हुए सभी स्कूलों में (सरकारी और प्राइवेट) मे एक सप्ताह के लिए छुट्टियाँ बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इसी के तहत अब बच्चों के स्कूल अब आठ जुलाई को खुलेंगे ।