चंडीगढ़ 22 जून : आरके शर्मा विक्रमा :—सिटी ब्यूटीफुल के सेक्टर 35 स्थित किसान भवन में आज विविध लघु उद्योगों की व नारी शक्ति की स्वरोजगार की उपलब्धियों को सीधे-सीधे उपभोक्ताओं के सामने बिक्री हेतु प्रस्तुत करती प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया है।
उक्त में आभूषणों पर बारीकी से कई डिजाइन लिए प्रदर्शनी के लिए स्टाल नंबर 53 की संचालिका मल्होत्रा सुनंदा ने अपनी कलेक्शन की किफायती रेंज को मुम्बई स्टुडियो के नाम से सजाया है।
खबर लिखे जाने तक आज तकरीबन दर्जनों सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने विजिट किया और उम्दा कलेक्शन और रियायती दर पर उपलब्ध गहनों की खेपों से सजे मुम्बई स्टुडियो की सराहना करते हुए अच्छी खरीदारी भी की। चंडीगढ़ में उक्त प्रदर्शनी में रिस्पॉन्स के बारे में स्टाल पर खड़े सेलज मेन दविंदर सिंह ने खुशी व संतुष्टि जाहिर की है। और अच्छी सेल होने की बात की पुष्टि की है।
प्रदर्शनी में दर्जनों स्टाल सजे हैं। अनेकों स्टालों वालों ने बढिया बिक्री करने की बात कही है। प्रदर्शनी में महिलाओं के लिए तो बेहद नाना प्रकार की रेंज में दर्जनों वैरायटी है साथ ही मेल कैटेगरी के लिए भी एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स सजे हैं।