तबीयत तर तरसेम लाल शर्मा का भोग 16 जून को

Loading

चंडीगढ़ : 13 जून : आरके शर्मा विक्रमा / एनके धीमान :– शहर की सीनियर पत्रकार श्रेणी में शुमार बेहद कोमल स्वभावी कमला शर्मा ( चढदी कला पंजाबी अखबार) के पति तरसेम लाल शर्मा अचानक तेजी से बिगड़ती सेहत  के चलते 36 दिन बीमारियों से पीजीआई चंडीगढ़ में उभरते डूबते और जूझते हुए आखिर 11 जून को भौतिक संसार को छोड कर निरंकार की चरण शरण में जा विराजे। तरसेम लाल शर्मा अपनी रिटायर्मेंट के बाद से ही चंडीगढ़ नगर निगम में निर्वाचन आयोग विभाग की सेवा में आखिरी सांस तक डटे रहे।

निरंकारी भवन सेक्टर 30 में रविवार 16जून को मरहूम टीएल शर्मा के नामित बाद दोपहर 2-00  से 3-00 बजे तक लंगर और फिर 5-00 बजे तक धननिरंकार नाम चर्चा होगी।।

तरसेम लाल शर्मा अपने पीछे धर्मपत्नी कमला शर्मा के अलावा बेटे राजीव शर्मा व बेटी  अंजना शर्मा  (आस्ट्रेलिया)  व सादिक व सिदक पौत्रों को रोता बिलखता छोड़ कर अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर गये।

उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने वालों की बड़ी तादाद उनके मिलनसार व नेकदिली की कहानी बयां कर गई। जिसमें शहर की बड़ी हस्तियों के साथसाथ  नगर निगम व चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा सरकारों के अधिकारियों व कर्मचारियों अनेकों संगठनों यूनियनों के नुमाइंदों ने मंजिल की।

खबर लिखे जाने तक शोकाकुल परिवार से शोक व्यक्त करने वाले की भीड़ लगी हुई है।। बेहद शरीफ व सेवा भाव के धनी परिवार के साथ दुख की वेला में अल्फा न्यूज इंडिया हर राह हर कदम साथ खड़ है।।

 

“हम तो निहार रहे थे, फिर क्यों मुंह फेर लिया!!

रुठे और चल दिये, ऐसा ‘राज’ ने क्या कह दिया।।।”

इन भावुक सम्वेदनाओं के साथ ही  आरके शर्मा विक्रमा का आखिरी नमन., -., -.,!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158979

+

Visitors