chandigarh ; 16th; may ; alpha news india desk;——–पंजाब नेशनल बैंक के अंचल कार्यालय चंडीगढ़ में कार्यपालक निदेशक श्री राजेश यदुवंशी द्वारा सेक्टर 17 चंडीगढ़ में डिजी हट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अंचल प्रबंधक महोदय श्री डी के जैन, उप अंचल प्रबंधक श्री आर के मेहता, मंडल प्रमुख श्री एस के बजाज एवं अन्य स्टाफ़ सदस्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के पश्चात कार्यपालक निदेशक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यपालक निदेशक के आगमन पर होटल पार्क व्यू में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अंचल तथा मंडल कार्यालय एवं विभिन्न शाखाओं, कार्यालयों से स्टाफ़ सदस्य सम्मिलित हुए । सर्वप्रथम अंचल प्रबंधक डी के जैन ने अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। कार्यपालक निदेशक द्वारा पीएनबी के स्टाफ़ सदस्यो को बैंक कर्मचारी के कई महत्वपूर्ण दायित्वों के बारे में बताते हुए सभी का मार्गदर्शन किया अंत में मंडल प्रमुख श्री एस के बजाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा कार्यक्रम समाप्त हुआ।