हर वर्ग के लोगों के लिए बहुत कुछ है धवन के दिलो दिमाग

Loading

हर वर्ग के लोगों के लिए बहुत कुछ है धवन के दिलो दिमाग
चंडीगढ़ ; 8 मई ; आरके शर्मा विक्रमा ;—– शहर में चुनावी बयार पुरज़ोरोब पर बाह रही है ! चुनावी वादे दावे करने में हर कोई 19 से 21 ही साबित हो रहा है ! घोषणा पत्रों की बात करें तो ये सीधा सीधा जनता को पांच वर्ष मिलने वाले जख्मों का पुलिंदा मात्र ही बन कर रह गए हैं ! लेकिन शहर के हरमन प्रिय और जन हितैषी नेता मददगार और आम जनता के कद्रदान हरमोहन धवन वादों की झड़ी लगाने की बजाए काम करवाने में यकीं रखते हैं इस करके तो वह हर पार्टी के उम्मीदवार पर भारी पड़ते हैं ! सरकारी कर्मचारी वर्ग तो उनकी दें को स्मरण करके एक ही बात स्पष्ट करता है कि उनकी और उनके प[रिवारों सहित रिश्तेदारों तक की वोट सिर्फ और सिर्फ हरमोहन धवन के नाम है और रहेगी ! पंजाब पे स्केल चंडीगढ़ के कर्मचारियों की झोली में डालने वाले हरमोहन धवन ने ही सेक्टर 32 का हॉस्पिटल बनवा कर हर साल लाखों मरीजों को राहत और नया जीवन देने में अहम भूमिका निभा ! हरमोहन धवन उक्त संसदीय सीट से एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनको दूसरी सभी पार्टीज में बेशुमार प्यार और इज्जत मिलती है ! कलोनियों में व्यापक सुधर के लिए नरकीय जीवन से राहत दिलाने में हरमोहन धवन ने कभी एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए इनसब के लिए रातदिन एक किया था ! जनता दिल से इस मर्तबा धवन जी को ही चुनने का मन बना लिया है ! उधर दूसरी पोजीशन के लिए दोनों राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी इक दूजे के खिलाफ पुराने गुब्बार निकालने में मशगूल हैं ! हरमोहन धवन जहाँ भी जा रहे हैं हर पार्टी का कार्यकर्त्ता भी अपन्ना काम छोड़ कर उनको सुनने चला आता है ! ये एक सच्चे और कर्मठ नेता का कदावर चरित्र नहीं है तो और क्या है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159883

+

Visitors