चंडीगढ़ 6 मई ;आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—– निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा के आर्शीवाद से संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 29 डी चंडीगढ़ में फ्री मैडिकल हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें चंडीगढ़ मैडिकल लैबोटरी एसोसिएशन से डॉ संजय मेंहदीरत्ता और एस० आर० एल० डाईगोंस्ॅटीक सैक्टर 11 डी चंडीगढ़ से श्रीमति रजनीबाला ट्राईसिटी हैड विकास प्रबंधक की अध्यक्षता में टीमों ने शुगर, हिमोग्लोबिन, कैलेस्ट्रोल और क्रीटेन के साथ-साथ सभी ब्लड टैस्ट फ्री किए। इस चैकअप कैम्प में डॉ० राजेश कुमार राजु आर्थो, डॉ० परमजीत कौर गायनी, डॉ० सुरेन्द्र कौर चाइल्ड, डॉ० अमरीक सिंह मैडिकल ने चैकअप के बाद आए हुए मरीजों को फ्री दवाईयां और डॉक्टरी सलाह दी।
इस अवसर पर स्थानीय संयोजक श्री नवनीत पाठक और 15 सैक्टर के मुखी श्री एस० एस० बांगा जी ने इस कैम्प को कामयाब करने के लिए डॉक्टरों, टैक्नीशियनों का सन्त निरंकारी सेवादल के सदस्यों का धन्यवाद किया और बताया कि आने वाले 7 जुलाई को इसी भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन समय समय पर समाज भलाई के कामों में उत्साह पूर्वक योगदान देता है।