लोस चुनाव में 8वीं बार ताल ठोक रहे आआपार्टी के उम्मीदवार धवन

Loading

चंडीगढ़:29-04-2019;-[ALPHA NEWS INDIA DESK];— एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव-2019 का दौर चल रहा है तो वहीँ दूसरी ओर इसी के साथ-साथ अलग-अलग पार्टियों से उतारे गए प्रत्याशियों की नॉमिनेशन प्रक्रिया भी जारी है|इसी क्रम में चंडीगढ़ संसदीय सीट से आप प्रत्याशी हरमोहन धवन ने आज सोमवार यानि 29 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है|वहीँ नामंकन के दौरान धवन के साथ कई बड़े नताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही|

आप प्रत्याशी हरमोहन धवन ने नामांकन दाखिल करने से पहले एक धुआंधार रोड शो किया|जहां इस रोड शो में कई आप कार्यकर्ताओं व नेताओं का हुजूम उमड़ा|यह रोड शो धवन के घर सेक्टर-9c से निकला जो कि शहर के कई सेक्टरों से होता हुआ सेक्टर-17 डीसी कार्यालय पंहुचा|जिसके बाद आप प्रत्याशी हरमोहन धवन ने अपना नामांकन पत्र डीसी कम रिटर्निंग ऑफिसर मनदीप सिंह बराड़ को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159169

+

Visitors