निशुल्क एक दिवसीय चर्म जाँच शिविर बुड़ैल में संडे को

Loading

चंडीगढ़ ; 27 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;— बदलते परिवेश और प्रदूषित वातावरण में हर कोई चर्म रोग के लपेटे में किसी न किसी रूप में जरूर पीड़ित है ! स्किन एलर्जी एक घातक बीमारी का रूप ले चुकी है ! इसी से आम जन विशेषकर जो आर्थिक रूप से असमर्थ हैं, उन सब को उक्त बीमारी से राहत दिलाने की भगीरथी मंशा को गोपाल आयुर्वेदि सेंटर बुड़ैल सेक्टर 45 सी चंडीगढ़ ने मद्देनजर रखते हुए डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से बुड़ैल स्थित गोपाल आयुर्वेदिक सेंटर दुकान नंबर 112–113, सेक्टर-45 सी चंडीगढ़ में उक्त निशुल्क चरम रोग जाँच शिविर आयोजित किया जायेगा ! उक्त इक दिवसीय स्किन जाँच शिविर में नामचीन डॉक्टर्स शिरकत करेंगे ! आयोजक पामेश अरोड़ा के मुताबिक डॉक्टर्स या वैद्य मरीज की नब्ज /नाड़ी देखने जांचने के बाद ही रोग की चिकित्सा परामर्श देंगे ! निशुल्क चरम रोग जाँच शिविर सवेरे 10-00 बजे से शुरू होकर 04-00 शाम चार बजे तक चलेगा ! गोपाल आयुर्वेदिक सेंटर से संबंधित डॉक्टर्स और डाबर इंडिया लिमिटेड के डॉक्टर्स और स्पेशिलिस्ट्स मरीजों की जाँच करेंगे और उचित परामर्श भी देंगे! और जरूरतमंदों के लिए निशुल्क रूप से दवाइयां भी मौके पर ही उपलब्ध करवाई जाएँगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132275

+

Visitors