6 total views , 1 views today
अम्बाला : 27 अप्रैल : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :–हरियाणा की राजनीति व लोकसभा चुनाव के दंगल आये दिन चुटीले तेवर तरेर रहा है। समाज के हर वर्ग में भारी उत्साहजनक परिवर्तन की लोर दिखाई दे रही है। अंबाला में यूथ कांग्रेस की मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के आते ही युवा वर्ग में उत्साहीपन देखने को मिला है। यूथ कांग्रेस के डॉक्टर कादिर
जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी हल्का कालका युवा कांग्रेस पंचकूला को अंबाला मे मिलने का अवसर मिला!अंबाला लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा हुई। युवा वर्ग ने बढचढ के सवाल दागे। उभरती चुनौतियों का सामना कैसे करें पर भी विचार कर मार्गदर्शन तय हुए। डॉक्टर कादिर ने अपनी भावी रणनीति के लिए भी अललावरू के साथ मिलकर डिपली डिस्कस किया। युवा कांग्रेसी नेताओं को अल्लावरू ने जिम्मेदारियों को लेकर सजग व अगाह किया।