CHANDIGARH : 18TH APRAIL ; ALPHA NEWS INDIA HEALTH DESK ;----- 🏼*"भारतीय नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2076 (06 अप्रैल, 2019)" की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।* 💐👏🏼💐👏🏼💐❤ *चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का ऐतिहासिक महत्व :*🕉 *1.* इसी दिन के सूर्योदय से ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की।💐🕉🕉💐 *2.* सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थापित किया था। इसलिए इन्हीं के नाम पर विक्रमी संवत का पहला दिन प्रारंभ होता था। *3.* प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का दिन यही है। 💐🕉👏🏼❤❤ *4.* शक्ति और भक्ति के नौ दिन अर्थात् नवरात्र स्थापना का पहला दिन यही है। 👏🏼🕉💐💐🕉👏🏼 *5.* सिख परंपरा के द्वितीय गुरू श्री अंगद देव जी के जन्म दिवस का यही दिन है। 🕉🕉👏🏼👏🏼 *6.* स्वामी दयानंद सरस्वती ने इसी दिन को आर्य समाज स्थापना दिवस के रूप में चुना।💐👏🏼💐 *7.* सिंध प्रान्त के प्रसिद्ध समाज रक्षक वरूणावतार संत झूलेलाल इसी दिन प्रगट हुए।❤🕉❤🕉 *8.* विक्रमादित्य की भांति शालिवाहन ने हूणों को परास्त कर दक्षिण भारत में श्रेष्ठतम राज्य स्थापित करने हेतु यही दिन चुना।❤💘 *9.* युधिष्ठिर का राज्यभिषेक भी इसी दिन हुआ।👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼 *भारतीय नववर्ष का प्राकृतिक महत्व :* 💐💐💐💐💐💐 *1.* वसंत ऋतु का आरंभ वर्ष प्रतिपदा से ही होता है जो उल्लास, उमंग, खुशी तथा चारों तरफ पुष्पों की सुगंधि से भरी होती है। 🕉🕉🕉🕉🕉🕉 *2.* फसल पकने का प्रारंभ यानि किसान की मेहनत का फल मिलने का भी यही समय होता है। *3.* नक्षत्र शुभ स्थिति में होते हैं अर्थात् किसी भी कार्य को प्रारंभ करने के लिये यह शुभ मुहूर्त होता है। 💐🕉💐👏🏼 *भारतीय नववर्ष कैसे मनायें :*🕉💐🕉💐 *1.* हम परस्पर एक दुसरे को नववर्ष की शुभकामनाये दें।🕉💐🕉❤💐🕉 *2.* आपने परिचित मित्रों, रिश्तेदारों को नववर्ष के शुभ संदेश भेजें। 💐🕉 *3 .* इस मांगलिक अवसर पर अपने-अपने घरों पर भगवा पताका फेहराएँ। 🕉 *4.* आपने घरों के द्वार, आम के पत्तों की वंदनवार से सजाएँ।🕉💐🕉💐 *5.* घरों एवं धार्मिक स्थलों की सफाई कर रंगोली तथा फूलों से सजाएँ। 💐🕉💐🕉 *6.* इस अवसर पर होने वाले धार्मिक एवं संस्कृति कार्यक्रमों में भाग लें अथवा कार्यक्रमों का आयोजन करें। 🕉💐🕉💐🕉 *आप सभी से विनम्र निवेदन है कि "भारतीय नववर्ष" हर्षोउल्लास के साथ मनाने के लिए "समाज को अवश्य प्रेरित" करें।*💘💐❤