आर्यन्स कैंपस में बैसाखी के अवसर पर दो दिवसीय रौशन प्राम्भ  

Loading

 

चंडीगढ़/मोहाली ;9 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा ;—–पंजाब शेर दिल पंजाबियों का सूबा है ! बड़े खुले दिल के इंसानियत पसंद पंजाबी अपने दुलार भरी मेहमान नवाजी और अतुल्य बहादुरी के लिए अपना जहाँ में कोई सानी नहीं रखते हैं ! पर्व तीज त्यौहार व्रत रस्में प्रचलन रीति रिवाज तो पंजाब की धड़कन हैं ! ऐसे ही वैशाखी के त्यौहार को पंजाबी अपनी ही धुन में अलमस्त मौला अंदाज में मनाते हैं ! ऐसा ही मस्त मौला अंदाज आर्यन्स कालेज द्वारा वैशाखी को समर्पित  दिवसीय  “रौशन” समारोह के आयोजन साथ कालेज कैम्पस में शुरू हुआ ! कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, आर्यन्स बिजऩेस स्कूल, आर्यन्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, आर्यन्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, आर्यन्स कॉलेज ऑफ़ लॉ, आर्यन्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, आर्यन्स डिग्री कॉलेज, आर्यन्स कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी आदिके छात्रों ने संयुक्त रूप से समारोह में भाग लेते हुए रंगारंग कार्यक्रमों की झड़ी लगाई।

रंग बिरंगी वेशभूषाओं में सजी धजी छात्रों छात्राओं की मंडलियों ने गेहूं की पकी फसल के मौसम का स्वागत करने के लिए पारंपरिक पोशाकों में आर्यंस कैंपस के पास सुनहरी खेतों में गिद्दा और भांगड़ा का लाइव प्रदर्शन किया।

डॉ अंशु कटारिया, चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप ने बधाई देते हुए कहा कि 2 दिनों के सांस्कृतिक समारोह का समापन 10 अप्रैल (कल) होगा ! जिसमें पंजाबी सिंगर निंजा, कश्मीरी कलाकार इश्फाक कावा; बिहार से मैथाली कलाकार ‘‘विकास झा’’ और आवाज पंजाब दी की फाइनलिस्ट ‘किरण कौर’’ अपनी लाईव प्रफोरम कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

देश के 20 से अधिक अलग-अलग राज्यों से पढने आए हजारों विद्यार्थी अलग-अलग सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे भंगडा, गिद्दा, रैपवाक, बॉलीवुड डांस, हिमाचली नाट्टी, पंजाबी कल्चरल डांस, मिमक्री व् मोनो सकिट, असामी गीत, राजस्थानी गीत गरबा आदि आदि में बेहद उम्दा दिल को छूने वाला प्रदर्शन करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158641

+

Visitors