ट्रेवल एजेंट का हँसता खेलता परिवार चढ़ा मौत की भेंट

Loading

 

पटियाला /चंडीगढ़ ; 6 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-मौत कब करवट ले कोई नहीं जानता ! पटियाला के ट्रेवलजेंट परमवीर सिंह अपनी पत्नी के साथ अपने दोनों बच्चों को स्कूल से लेकर वापस घर आ रहे थे कि अचानक रब्ब दे घर से बुलावा आया तो परमवीर ने अपनी इंडेवर कार को नहर में उतारा, और एखनसता खेलता परिवार अभी तो अज्ञात कारणों से मौत के घर चला गया ! 

आज, जिला पटियाला में  एक ही परिवार के चार सदस्यों ने यकलख्त बिना बजह ही आत्महत्या कर ली। नहर में डूब कर मरने वाला ये परिवार एक ट्रैवल एजेंट का  है। पब्लिक से सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से ट्रैवल एजेंट, उसकी पत्नी, बेटी और बेटे के शवों को नहर से निकलवाया । लाशें  पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई गईं हैं और पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी हुई  है !  लेेकिन खबर लिखे जाने तक यह समझ में नहीं आया है कि इस परिवार ने ऐसा भयानक कदम क्यों उठाया ।  जिला पटियाला के भोले शंकर जोकि गोताखोर कमेटी के प्रधान हैं शंकर भारद्वाज ने बताया कि आज शनिवार बाद दोपहर करीब 1 बजे अचानक एक कार भाखड़ा नहर में गिरती दिखाई दी ! सभी घटनास्थल पर पहुंचे और नहर में गिर चुके लोगों को बचाने में जुटे ! बड़ी मुशाकत से चारों लाशोब को बाहर निकाला और फिर अस्प्तालभेजा जहाँ ब्राउट डेड डिक्लेयर किया गया ! अभी तक परमवीर सिंह से किसी की रंजिश के चलते कोई टेंशन डिप्रेशन कुछ ही सामने नहीं आया है जिसके चलते उसने इतना दिल दहलाने वाला बड़ा कदम उठाया ! इलाके में शोक व्याप्त है और हर ओर अनहोनी की चर्चा जारी है ! परमवीर सिंह के घर पर लोगों रिश्तेदारों का जमावड़ा भी बढ़ता जा रहा है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

161038

+

Visitors