नातिन मैहर के लिए डॉ किरण बेदी का पुलिस इंटरफेयर बना जी का जंजाल

Loading

चंडीगढ़ ; 5 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा ;—–बच्चे जहाँ भगवान का स्वरूप होते हैं वहीँ मन के सच्चे और भोले भी होते हैं ! बड़ों की इक छोटी सी गलती उनका जीवन तबाह करने केलिए काफी होती है ! ऐसी ही कुछ कथित गलती डॉ किरणबेदी [पूर्व, आईपीएस] की उनकी बेटी की बेटी यानि उनकी नातिन मैहर भरुच के बचपने के दिनों के लिए अभिशाप बन रहे हैं ! ये सब सोह्सलमेडीअ का श्रृंगार बन चूका है ! उक्त वीडियो में मैहर भरुच अपनी वीडियो बनारहीहै ओरबारबार नानी यानि किरणबेदी से विनती कर रही है कि वह उनको अकेले रहने दे ! बच्ची मैहर अब अपनी नानी के साथ एक पलभी नहीं रहना चाहती है ! वो अपने पापा केसाथ रहकर खुश रहना चाहती है ! बच्ची मैहर मुताबिक पुड्डुचेरी के वाइस गवर्नर पूर्व आईपीएस डॉ किरणबेदी उनके मातापिता के बीच पुलिस का सरेआम इंटरफेयर करवा करके उनके रिश्ते खराब कर रहिहैं ! दूसरी और सूत्रों के अनुसार बेटी और दामाद में अनबन चलरही है ! सब कुछ सामान्य नहीं है ! बच्ची के कोमल दिमाग पर इसका बुरा असर पड़ रहा है लेकिन बच्ची के ही मुताबिक उसके कोमल दिलो दिमाग पर डॉ किरणबेदी का पुलिसिया इंटरफेयर उसे नागवार गुजर रहा है ! मैहर के लिए उसके पापा अच्छे हैं वह उनकेही साथ रहकर खुश रह सकती है सो नानी अब उन तीनों की लाइफ में बिना उनके चाहे किसी भी तरह का इंटरफेयर तक न करें ! बच्ची ने वीडियो सोशल मीडिया केहवाले कर डाला जोकि बेहद तेजी से वायरल होना जारी बच्ची नातिन अपनी नानी से रुआंसे लहजे में पूछ रही नानी आप हमको क्यों परेशान कर रही हैं !

मैं और मेरी ममी अब नानी आपके साथ कतई नहीं रहना चाहते है !  डॉ किरण बेदी की बेटी और दामाद में कुछ असामान्य चल रहा है सब जानते हैं ! पर बात यहाँ तक बिगड़ी हुई है ये बच्ची के कोमल दिलो दिमाग को लगे झटके से साफ़ जाहिर है ! मैहर के मुताबिक नानी आप उन हस्बैंड और वाइफ के बीच मत पड़ो ये उन दोनों के बीच का पर्सनल मैटर  है !  बच्चे जब भी बोलते हैं सच ही बोलते हैं क्योंकि किसी नेसच ही तो कहा कि बच्चे मन केसच्चे साडी जग की आँख के तारे……!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

162096

+

Visitors