चंडीगढ़ ; 22 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा ;—- चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षु खिलाडियों ने अपनेकोच की अध्यक्षता में एकत्रित होकर आईपीएल -12 में भाग लेने वाली एक टीम के क्रिकेटर मुंबई इंडियंस के खिलाडी पर जानलेवा हमला करने की घटना की पुरजोर निंदा की है ! यहीं नहीं चंडीगढ़ के अन्य खेलो से जुड़े खिलाडी वर्गों ने भी उक्त हमले की घोर निंदा की है ! चंडीगढ़ गोल्फ रेंज के पीआरओ सुखविंदर सिंह ने हमले की भरपूर कठोर शब्दों में निंदा की और जख्मी हुए खिलाडी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की !
बताते चलें कि शनिवार से आईपीएल-12 सीजन शुरू हो रहा है | उक्त सीजन का पहला आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है | दिल दहलाने वालसमाचार ये है कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी प्रशांत तिवारी पर गाजियाबाद स्थित उनके घर पर जानलेवा हमला करके उनकी दोनों कलाइयां काट दी गई हैं |
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक प्रशांत तिवारी होली मनाने गाजियाबद अपने घर पर ही आये हुए थे | प्रशांत पर होली की शाम को उनके ही पड़ोसियों संदीप मनदीप दोनों भाइयों ने जानलेवा हमला किया | प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ बदमाश उनके घर में जबरदस्ती घुसे और प्रशांत व् उनके बड़े भाई प्रभात से गालीगलौच और मारपीट करने लगे | हमलवार प्रशांत और प्रभात को खींचते हुए उनके घर से बाहर खीँच ले गए | और गली में खूब मारपीट की ! हमलावरों ने प्रशांत और प्रभात को लाठी-डंडों से जमकर पीटा और इसके बाद हमलावरों ने प्रशांत तिवारी के दोनों हाथों की कलाइयों को कांच से काट दिया|
पुलिस अधिकारी के अनुसार हमलावर जाते जाते प्रशांत तिवारी को चेताते बुए बोले, ” तू अब खेलकर दिखा |’ खबर लिखे जाने तक भी प्रशांत तिवारी अस्पताल में चिकित्साधीन है ! डॉक्टरों ने प्रशांत को अभी बिलकुल हिलजुल करने से मना किया और कम्प्लीट आराम करने की हिदायत दी है| दुखद पहलू तो ये कि आईपीएल-12 सीजन फिलहाल घातक हमले के बाद प्रशांत तिवारी नहीं खेल सकेंगे |
पुरे घटना क्रम पर पुलिस का कहना है कि प्रशांत और प्रभात पर हमला उन्ही के पड़ोसी संदीप और मंदीप ने किया है, ये दोनों भाई है|संदीप और मंदीप पर प्रशांत और प्रभात पर जानलेवा हमले के आरोप में केस रजिस्टर्ड किया गया है | पुलिस ने ये भी बताया कि होली की शाम प्रशांत और प्रभात अपने घर में ऊँची ऊँची आवाज में आपस में बतिया रहे थे ! और पड़ोसी संदीप और मंदीप को दोनों के बीच हो रही ये ऊँची आवाज में बातचीत बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी, इसी को लेकर दोनों पड़ोसियों में खूब कहासुनी हुई और यह कहासुनी देखते ही देखते ही खून-खराबे में बदल गई| लेकिन ये छोटी सी बात उक्त जानलेवा हमले का सबब नहीं जंच रही है ये किसी सोची समझी साजिश के तहत की गई कार्यवाही है ये दोनों पड़ोसियों पुराणी रंजिश की और भी इशारा करती है ! बरहहाल, खिलाडी पर जानलेवा हमले की सर्वत्र निंदा की जा रही है ! यूपी सरकार से और पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाते हुए हमलावरों को दंड दिए जाने की मांग बल पकड़ रही है !