नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। वायु सेना के 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिरा कर 300 आतंकियों को मार गिराया। जानिए भारतीय वायुसेना ने 21 मिनट में कैसे तबाह किए जैश के आतंकी।
पंजाब के आदमपुर से भरी उड़ान
सुबह तीन बज कर करीब 50 मिनट से चार बज कर करीब पांच मिनट के बीच चला यह अभियान। लड़ाकू विमानों ने पंजाब के आदमपुर से भरी उड़ान। 12 मिराज 2000 जेट विमानों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी शिविरों पर किया हमला।
बालाकोट को बनाया निशाना
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट को निशाना बनाया। यह पाक के एबटाबाद के पास स्थिति है। एलओसी से बालाकोट की दूरी 88 किलोमीटर है। एबटाबाद वही इलाका है जहां ओसामा बिन लादेन छिपा था। भारतीय वायुसेना का इतना अंदर जाकर कार्रवाई करना बेहद सफल ऑपरेशन माना जा रहा ह।
मुजफ्फराबाद के रास्त् जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को किया तबाह
भारतीय लड़ाकू विमानों ने मुजफ्फराबाद के रास्ते जैश के अल्फा 3 कंट्रोल रूम को पूरी तरह तबाह कर दिया। इस हमले में आतंकियों को काफी नुकसान की खबरें हैं।
खैबर पख्तूनख्वा पर भी हुई एयर स्ट्राइक
वायुसेना के मिराज 2000 ने मुजफ्फराबाद, बालाकोट, चकोटी, गढ़ी हबीबुल्लाह के आतंकी अड्डों के अलावा खैबर पख्तूनख्वा में मौजूद अड्डों पर भी एयर स्ट्राइक की। वायुसेना ने अटैक में लेजर गाइडेड बम का इस्तेमाल किया और मिराज 2000 ने एक हजार किलो के 10 बम गिराए।
पूरी तैयारी के साथ हुआ हमला
सूत्रों के अनुसार भारत ने पूरी तैयारी के साथ यह हमला किया गया। लड़ाकू विमानों के हवा में ही फ्यूल भरने की भी व्यवस्था की गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने की पूरी छूट दे दी थी। सुरक्षाबलों ने पूरी तरह सोच समझकर यह ऐक्शन लिया है।
spl.reporter; RAJUsharma alpha news india/abohar/pb