श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा एवं गोपी गीत महायज्ञ का आज से श्री प्रारंभ – श्रद्धेय स्वामी रसिक महाराज जी

Loading

चंडीगढ़, 25 दिसंबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा—–: नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान भारतवर्ष की ओर से धर्म और आस्था का महापर्व श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा एवं गोपी गीत महायज्ञ आज 25 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक दशहरा ग्राउंड निकट जामुन चौक सैक्टर 56 में आयोजित हो रहा है। यह कथा देश के अमर शहीदों की शहादत को नमन करने और प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए समर्पित होगी। कथा का अमृतमय वाचन परम पूज्य बद्रीनाथ धाम के प्रमुख संत नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज अपने पावन मुखारविंद से करेंगे। नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान चंडीगढ़ की प्रभारी साध्वी मां देवेश्वरी ने बताया कि कथा का शुभारंभ 25 दिसंबर को दोपहर 1 बजे दुर्गा मंदिर फेस 6 मोहाली से निकली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। जिसमें विशेष रूप से मातृशक्ति और श्रद्धालुओं को सहभागी बनने का आग्रह किया गया है। इस आठ दिवसीय कथा का उद्देश्य शहीदों के अदम्य बलिदान को श्रद्धांजलि देना, आपदा में दिवंगत आत्माओं के लिए सामूहिक प्रार्थना करना तथा सम्पूर्ण राष्ट्र की सुख-समृद्धि और शांति की मंगलकामना करना है। कथा का समापन पहली जनवरी 2026 को 9 बजे से भजन-कीर्तन, हवन एवं पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ होगा। सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार, इष्ट-मित्रों धर्म में आस्था श्रद्धा भाव रखने वालों सहित सम्मिलित होने का सादर आमंत्रण दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

599881

+

Visitors