कोरोनावायरस को सीरियसली लिया है पर भारत ने कोरोना को नहीं

Loading

चंडीगढ़:- 26 मई:-आरके विक्रमा शर्मा:– कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी ने हमारे देश में केरल में पहला शिकार अखबारी सुर्खियों के मुताबिक दिसंबर 2019 में किया था और उसके बाद कोरोनावायरस दुनिया की तरह भारत में भी मौतों का खूब तांडव नाचा था लेकिन भारतीय तो अपनी संजीदगी दिल दरिया पन के लिए जाने जाते हैं भारतीयों ने कोरोना पर इतने हंसी मजाक हंसी ठिठोली वीडियोस बना डाले के कोरोनावायरस ए खुद ही वायरस का शिकार हो गया और यहां से चला गया लेकिन जैसे ही चाइनीस टिक टॉक बंद हुआ कुरौना बता हुआ भारत आ गया और इस बार करो ना का मजाक भारतीय सरकारी तंत्र ने चिकित्सा तंत्र ने मीडिया ने खूब बनाया गुस्से में आकर कोविड-19 कॉल रूपी चक्कर घुमाया जो अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना की दूसरी सुनामी के प्रति हमारी सरकारें हमारा मेडिकल तंत्र कितना सजग और कितना जवाबदेही है इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मैसेज समझने के लिए काफी है।

भारतीय टीकाकरण कार्यक्रम:

January – दो डोज़ के बीच 28 दिन
March – दो डोज़ के बीच 45 दिन
May – दो डोज़ के बीच 90 से 120 दिन
June – 1 डोज़ भी चलेगा
August – घर में से किसी एक ने ली होगी तो भी चलेगा
October – अरे आप अभी भी जिंदा है? आपको टीके की जरुरत नहीं है, मजे करो…..😄😄😄😄 दिसंबर में डॉक्टर कोविड-19 से कहेगा कि मैं तो खुद आपके पास इंजेक्शन लगवाने आ रहा था कि आप रास्ते में ही मिल गए। चलो दोनों मिलकर सीधे स्वर्ग चलते हैं क्योंकि वहां कोरोनावायरस की एंट्री अभी तक निषेध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18339

+

Visitors